Advertisement
इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई संपन्न, तीन जिले शून्य, गया में सर्वाधिक 106 निष्कासित
पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 शुक्रवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुई. परीक्षा के अंतिम दिन राज्य भर में कदाचार के आरोप में पकड़े गये तीन परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. जबकि 11 दिनों तक चली पूरी परीक्षा के दौरान निष्कासित हुए परीक्षार्थियों की संख्या 985 रही है. अंतिम दिन निष्कासित परीक्षार्थियों में […]
पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 शुक्रवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुई. परीक्षा के अंतिम दिन राज्य भर में कदाचार के आरोप में पकड़े गये तीन परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. जबकि 11 दिनों तक चली पूरी परीक्षा के दौरान निष्कासित हुए परीक्षार्थियों की संख्या 985 रही है. अंतिम दिन निष्कासित परीक्षार्थियों में जहानाबाद, सीवान व मधुबनी जिले के एक-एक परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं विभिन्न जिलों में वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते 25 लोगों व वीक्षण लापरवाही के आरोप में पकड़े गये तीन वीक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में यह पहला अवसर था, जब सभी जिलों में छात्राओं के लिए पांच-पांच मॉडल केंद्र बनाये गये थे. मॉडल केंद्रों पर केवल महिला वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. अंतिम दिन पहली पाली में ही परीक्षा थी.
तीन जिले शून्य, गया में सर्वाधिक 106 निष्कासित
पूरी परीक्षा के दौरान किशनगंज, सीतामढ़ी व पश्चिम चंपारण जिले में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. जबकि निष्कासन के मामले में गया जिला सबसे ऊपर रहा. इस जिले में कुल 106 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. दूसरे स्थान पर सारण जिला रहा, जहां आरंभ के तीन दिनों में निष्कासित होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या सर्वाधिक रही थी. सारण जिले में 86 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. इसी तरह तीसरे स्थान पर सहरसा व मधेपुरा रहे, जहां 61-61 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. इस बार भी परीक्षा पिछले वर्ष की ही तरह काफी सख्ती से ली गयी. सख्ती के चलते करीब 25 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड के सभी अधिकारी, कर्मी समेत विभिन्न जिलों के अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement