Advertisement
बिहार : कांग्रेस-राजद ने अतिपिछड़ों की चिंता नहीं की : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कांग्रेस व राजद ने कभी अतिपिछड़ों की चिंता नहीं की. पहले जनसंघ और अब भाजपा समाज के कमजोर और पिछड़े वर्ग की चिंता कर रही है. भाजपा की बदौलत ही पिछड़ों व अतिपिछड़ों को पंचायत में आरक्षण मिला. वे शुक्रवार को भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग मोर्चा […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कांग्रेस व राजद ने कभी अतिपिछड़ों की चिंता नहीं की. पहले जनसंघ और अब भाजपा समाज के कमजोर और पिछड़े वर्ग की चिंता कर रही है.
भाजपा की बदौलत ही पिछड़ों व अतिपिछड़ों को पंचायत में आरक्षण मिला. वे शुक्रवार को भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग मोर्चा की महानगर इकाई की ओर से आयोजित आभार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने पिछड़ा वर्ग आयोग के संवैधानिक दर्जा देने की राह में रोड़े अटकाये. जल्द ही राज्यसभा में एनडीए को बहुमत हो जायेगा.
इसके बाद आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न कालेकर आयोग की और न ही मंडल कमीशन की अनुशंसा लागू की. भाजपा की समर्थन वाली सरकार ने मंडल कमीशन को लागू किया. उन्होंने कहा कि वही सरकार बेहतर है जो कमजोर की चिंता करे. कमजोर और पिछड़े के लोगों को आगे बढ़ाकर ही देश व समाज का भला हो सकता है. उन्होंने 2014 की ही तरह 2019 के चुनाव में भाजपा का समर्थन करने की अपील की. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास भाजपा का नारा नहीं संकल्प है. राजद व कांग्रेस अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं. गरीबों का विकास होने से कांग्रेस को दर्द होता है.
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा ही सही मायने में कमजोर और पिछड़ों की चिंता करती है. पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि अति पिछड़ों के दर्द को सही मायने में नरेंद्र मोदी ने ही समझा. सम्मेलन को विधायक संजीव चौरसिया, नितिन नवीन और विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement