Advertisement
बिहार : छात्र नेता रहे राजनेताओं ने छात्र संघ चुनाव के प्रति जताया समर्थन, कहा, सुधरेगा विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक माहौल
अग्रणी छात्र नेताओं में शामिल रहे और छात्र राजनीति के सहारे राजनीति में मुकाम हासिल करने वाले राजनीतिज्ञों ने छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रभात खबर से अपना अनुभव साझा िकया. उनका मानना है कि राज्यपाल की पहल से राज्य के विश्ववद्यिालयों में छात्र संघ के लंबे अरसे बाद हो रहे चुनाव से विवि का […]
अग्रणी छात्र नेताओं में शामिल रहे और छात्र राजनीति के सहारे राजनीति में मुकाम हासिल करने वाले राजनीतिज्ञों ने छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रभात खबर से अपना अनुभव साझा िकया. उनका मानना है कि राज्यपाल की पहल से राज्य के विश्ववद्यिालयों में छात्र संघ के लंबे अरसे बाद हो रहे चुनाव से विवि का शैक्षणिक माहौल दुरूस्त होगा. इसका लाभ छात्रों व लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी होगा. राज्य में नेतृत्व की तलाश भी होगी.
नरेंद्र सिंह बोले
नया नेतृत्व मिलेगा
पूर्व मंत्री व अग्रणी छात्र नेताओं में शुमार नरेंद्र सिंह ने कहा कि संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली में प्रवेश का यह सबसे सशक्त माध्यम है. इससे लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत होगी. प्रारंभिक जीवन में ही लोग संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था से रू-ब-रू होंगे. कालांतर में इसका देश व राज्य की राजनीति पर व्यापक और सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. श्री सिंह ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव से नये नेतृत्व की तलाश भी होगी और समाज काे नया नेतृत्व मिलेगा. देश के अन्य विवि में छात्र संघ का चुनाव नियमित होता है. अपने राज्य में काफी समय बाद हो रहा है.
राज्यपाल की यह सुखद पहल है. नरेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि कैंपस की व्यवस्था दुरुस्त होगी. छात्रों को बेहतर और मजबूत तरीके से अपनी बात कहने और रखने का एक प्लेटफाॅर्म मिल जायेगा. विवि प्रशासन व सामान्य प्रशासन भी एक निर्वाचित समूह से बात कर सकेगा.
इससे प्रशासन को भी सुविधा होगी और छात्रों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा. हमलोग के समय ऐसा ही होता था. उन्होंने कहा कि छात्र संघ के चुनाव से बिहार की राजनीति पर सीधा व तात्कालिक असर तो नहीं पड़ेगा, लेकिन इसका असर आने वाले समय में तो दिखेगा ही. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह जा सकता है कि छात्र संघ के चुनाव से विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा.
अश्विनी चौबे बोले
भविष्य उज्ज्वल होगा
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी छात्र राजनीति की ही उपज है. वे पटना विवि छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. श्री चौबे कहते हैं, युवा पीढ़ी जब बेहतर होगी तो राज्य का भविष्य भी उज्ज्वल होगा. छात्र संघ सकारात्मक व रचनात्मक राजनीति की बुनियाद डालेगा. अपनी समस्याओं का छात्र खुद समाधान कर सकेंगे. छात्र राजनीति आवश्यक है. स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए छात्र संघ बड़ी भूमिका निभायेगा. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना सामाजिक दायित्व भी निभाना चाहिए.
शिवानंद ितवारी बोले
राजनीति का बेहतर माध्यम
पूर्व मंत्री व छात्र नेता रहे शिवानंद तिवारी ने कहा कि छात्र राजनीति बेहतर माध्यम है, जिससे राजनेताओं की नयी पौध तैयार होती है. आज फिर से जब विवि में छात्र संघ के चुनाव हो रहे हैं तो मुझे पुराने दिन याद आ रहे हैं. 1970 में पहली बार छात्रों को यूनियन बनाने का अधिकार मिला था. सब बेहद उत्साहित थे. उसके पहले काउंसिलर चुने जाते थे. आरा के जैन कॉलेज में पढ़ने के दौरान छात्र राजनीति के बारे में खूब जानने-समझने को मिला. साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज का बड़ा रुतबा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement