Advertisement
बिहार : पुल टैक्स के नाम पर वाहनों से बैरियर लगा जबरदस्ती वसूली जा रही रकम, पूछने पर झगड़े पर उतारू हुए गुर्गे
मसौढ़ी : पटना-गया मुख्य मार्ग (एसएच-01) के धनरूआ थाना के कुकुरबारा में बैरियर लगा पुल टैक्स के नाम पर आने-जाने वाले प्रत्येक छोटे-बड़े वाहनों से रकम की वसूली की जा रही है. गौरतलब है कि कोल्हाचक में दरधा नदी पर स्थित पुल के टैक्स के लिए पुल निर्माण निगम द्वारा टेंडर किया गया था, लेकिन […]
मसौढ़ी : पटना-गया मुख्य मार्ग (एसएच-01) के धनरूआ थाना के कुकुरबारा में बैरियर लगा पुल टैक्स के नाम पर आने-जाने वाले प्रत्येक छोटे-बड़े वाहनों से रकम की वसूली की जा रही है.
गौरतलब है कि कोल्हाचक में दरधा नदी पर स्थित पुल के टैक्स के लिए पुल निर्माण निगम द्वारा टेंडर किया गया था, लेकिन इन दिनों उसे समाप्त कर दिया गया है. इसके बावजूद अभी भी बैरियर लगा प्रत्येक वाहनों से वसूली जारी है. इस मार्ग से प्रतिदिन स्थानीय प्रशासन के अलावा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों समेत सूबे के राजनेताओं का आना-जाना होता है, लेकिन इस ओर अब तक किसी अधिकारी या नेता का ध्यान नहीं गया है. वसूली करने वालों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अगर कोई वाहन वाला पैसे देने में थोड़ी भी देर कर दे तो वसूली के लिए वहां मौजूद लठैत मारपीट करने लगते हैं.
दबंग वसूल रहे टैक्स
पटना-गया एसएच-01 मार्ग स्थित धनरूआ थाना के कोल्हाचक के पास वर्ष 2006 में दरधा नदी में नया पुल बन तैयार हुआ था. इसका उद्घाटन सूबे के तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के द्वारा 20 दिसंबर, 2006 को किया गया था. कुछ माह तक पुल से गुजरने वाले वाहनों से पुल टैक्स नहीं लिया जाता था. बाद में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा टेंडर के माध्यम से पुल टैक्स की वसूली करने की अनुमति दी गयी थी.
टेंडर लेने वाले संवेदक के द्वारा पुल से कुछ दूरी पर कुकुरबारा गांव के पास सड़क के दोनों ओर बैरियर लगा पुल टैक्स की वसूली प्रारंभ कर दी गयी, जो बीच के दिनों में कुछ माह बंद रही और फिर से चालू हो गयी. इधर, सूत्रों की मानें तो सूबे की सरकार द्वारा उक्त पुल पर टॉल टैक्स वसूली बंद कर दिया गया है और आने- जाने वाले वाहनों से किसी प्रकार का कोई वसूली नहीं करनी है, लेकिन कुछ दबंगों द्वारा अभी भी पुल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली बदस्तूर जारी है.
जांच में िशकायत गलत िमली
टॉल टैक्स वसूली संबंधी कागजात उसके पास हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि हमें भी जानकारी मिली थी कि टॉल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. बाद में इसकी जांच हमने खुद की और उसके सारे कागजात को देखा है. वर्ष 2017-18 तक पुल निर्माण निगम से टॉल टैक्स वसूली करने संबंधी कागजात उन लोगों के पास है .
अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, धनरूआ
31 मार्च के बाद टैक्स वसूलने पर होगी कार्रवाई
उक्त पुल का टॉल टैक्स की वसूली करने का टेंडर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा 31 मार्च, 2018 तक दिया गया है. उक्त तिथि तक उसके संवेदक द्वारा टॉल टैक्स की वसूली की जायेगी. उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद उस पुल पर किसी तरह के टैक्स नहीं लगेगा. 31 मार्च के बाद अगर कोई भी ऐसा करते पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री
पूछने पर झगड़े पर उतारू हुए गुर्गे
पुल टैक्स के नाम पर वसूली कर रहे लोगों से जब इस संबंध में
पूछा गया तो उनका कहना था कि इस संबंध में आप पुल निर्माण निगम से बात करें. हमें 2017-18 मार्च तक वसूली करने का आदेश पुल निर्माण निगम से प्राप्त है. इधर, तस्वीर लेने के दौरान उनके गुर्गे प्रभात खबर के स्थानीय प्रतिनिधि से उलझ पड़े. बाद में आसपास के लोगों के जुटने के बाद मामला शांत हो पाया. वहां मौजूद लोगों से जब पूछा गया कि टैक्स वसूली के संवेदक कौन हैं तो इस पर उनके द्वारा केवल राजेंद्र सिंह बताया गया. राजेंद्र सिंह कौन हैं, कहां के हैं और इनका संपर्क नंबर मांगने पर वसूली करने वालों ने साफ तौर पर इन्कार कर दिया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement