23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 17 व 18 फरवरी को जरूरी हो तभी बेली रोड पर करें सफर, जानिए उस दिन क्‍या रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

इंडियन रीजनल काॅन्फ्रेंस पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था पटना : राजधानी में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन द्वारा छठी इंडियन रीजनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. इस कांफ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्सों से वीआईपी व वीवीआईपी आ रहे है. 17 व 18 फरवरी को वीआइपी मूवमेंट के दौरान बेली रोड, फ्रेजर रोड, गांधी मैदान […]

इंडियन रीजनल काॅन्फ्रेंस पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
पटना : राजधानी में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन द्वारा छठी इंडियन रीजनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. इस कांफ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्सों से वीआईपी व वीवीआईपी आ रहे है.
17 व 18 फरवरी को वीआइपी मूवमेंट के दौरान बेली रोड, फ्रेजर
रोड, गांधी मैदान आदि सड़काें पर यातायात परिचालन बंद कर दिया जायेगा. इस स्थिति में जरूरत होने पर ही बेली रोड पर निकले, अन्यथा वैकल्पिक रास्ता चुन कर गंतव्य स्थान तक जाये. ट्रैफिक एसी ने बताया कि निर्धारित समय पर रोड पर यातायात बंद कर दिया जायेगा, ताकि वीआईपी व वीवीआईपी लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो सके.
कब सड़क रहेगी बंद
– 17 फरवरी
सुबह 9:15 बजे: होटल मौर्या, पनास व लेमन ट्री से जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए ज्ञान भवन तक
दोपहर 2:00 बजे: ज्ञान भ्ज्ञवन से डाकबंगा चौराहा होते हुए बेली रोड, पुनाईचक चौराहा, मैगल्स रोड, सप्तमूर्ति और विधानसभा तक
शाम 6:00 बजे: विधान सभा से सप्तमूर्ति, मैंग्लस रोड, पुनाईचक चौराहा, बेली रोड, डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर होते हुए होटल मौर्या, पनास व लेमन ट्री तक
शाम 7:00 बजे: होटल मौर्या, पनास व लेमन ट्री से जेपी गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, बेली रोड, पुनाईचक चौराहा से स्टैंड रोड और मुख्यमंत्री आवास तक और कार्यक्रम खत्म होने के बाद दुबारा इस रूट पर परिचालन बंद रहेगा.
– 18 फरवरी
सुबह 9:30 बजे: होटल मौर्या, पनास व लेमन ट्री से डाकबंगला चौराहा, बेली रोड, पुनाईचक चौराहा, मैंग्लस रोड व विधानसभा तक
शाम 4:20 बजे: विधानसभा, मैंग्लस रोड, पुनाईचक चौराहा, बेली रोड, डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड होते हुए होटल मौर्या, पनास व लेमन ट्री तक
शाम 7:00 बजे: होटल मौर्या, पनास व लेमन ट्री से फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, बेली रोड, पुनाईचक चौराहा, स्टैंड रोड, देशरत्न मार्ग से राजकीय अतिथिशाला तक और कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दुबारा इस रूप पर परिचालन बंद किया जायेगा.
एयरपोर्ट, जंक्शन व होटल में बनाया जायेगा हेल्प डेस्क
पटना : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के इंडिया रीजन की बैठक के मद्देनजर पटना एयरपोर्ट, जंक्शन, होटल मौर्या, होटल पनास, होटल लेमन ट्री में हेल्प डेस्क बनाया गया है, जो सारी सुविधाओं से युक्त होगा. डीएम कुमार रवि ने सम्मेलन की तैयारी के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की. डीएम ने कहा कि लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन 3:20 बजे दिन में विमान से पटना हवाई अड्डा पहुंच रही हैं.
उनका भव्य स्वागत पटना हवाई अड्डा पर विधान सभा अध्यक्ष और उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि तथा जिलाधिकारी करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि विशिष्ट गणमान्य अतिथियों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत और भव्य विदाई की जायेगी. देश-विदेश से आने वाले डेलिगेट्स का भव्य स्वागत बेहतर व्यवस्था एवं उत्कृष्ट कोटि के मेहमानवाजी से होगी. इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें