Advertisement
ट्रैक्टर के धक्के से बालक की मौत, हंगामा
बाढ़/पंडारक : बाढ़ के कोंदी रोड में मंगलवार की शाम को बेलगाम ट्रैक्टर ने साइकिल पर जा रहे बालक को रौंद डाला . इस हादसे में 10 वर्षीय बालक कौशल कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर चालक ट्रैक्टर से नीचे कूद कर फरार हो गया. इसके बाद ट्रैक्टर सड़क […]
बाढ़/पंडारक : बाढ़ के कोंदी रोड में मंगलवार की शाम को बेलगाम ट्रैक्टर ने साइकिल पर जा रहे बालक को रौंद डाला . इस हादसे में 10 वर्षीय बालक कौशल कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर चालक ट्रैक्टर से नीचे कूद कर फरार हो गया. इसके बाद ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया.
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कोंदी रोड को जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार कोंदी निवासी धनंजय महतो का 10 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार साइकिल चलाते हुए घर से निकल कर सड़क पर पहुंचा . इसी दौरान मिट्टी लदा हुआ तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार बालक को कुचल डाला. हादसे में बालक की मौत के बाद ग्रामीण भड़क उठे और सड़क को शव रख कर जाम लगा दिया, जिसके कारण तीन घंटे तक जाम रहा.
इससे वाहनों की आवाजाही ठप रही. पंडारक पुलिस के देर से पहुंचने के बाद इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की और पुलिस पर वाहन चेकिंग में लापरवाही का भी आरोप लगाया . हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने का पूरा भरोसा ग्रामीणों को दिया. पुलिस ने बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से परिचालन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. बालक की मौत होने के बाद परिजन रो-रो कर बेहाल हैं. धनंजय महतो को जुड़वां बच्चे थे. दोनों भाई की जोड़ी लव- कुश के नाम से जानी जाती थी. कुश की मौत से परिजन और भाई लव के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, ग्रामीण भी इस हादसे को लेकर गमगीन नजर आ रहे हैं .
मृतक कौशल उर्फ कुश मध्य विद्यालय, कोंदी में पांचवीं कक्षा का छात्र था. ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी कटाई करने वाले माफिया सरकारी जमीन से मिट्टी की अवैध कटाई जेसीबी से धड़ल्ले से कर रहे हैं , पर अधिकारियों की नजर इन पर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement