Advertisement
बिहार : पीएमसीएच में आप डायलिसिस करवाना चाहते हैं, तो दवा भी साथ लेते जाएं, क्योंकि…..
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायलिसिस कराने वाले किडनी के मरीजों को जरूरी दवाएं खुद खरीदनी पड़ रही हैं. ये वे दवाएं हैं, जो अस्पताल की तरफ से नि:शुल्क दी जाती हैं. ऐसे में मरीज को अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है. दवाओं की शाॅर्टेज काफी समय से चली आ रही है. […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायलिसिस कराने वाले किडनी के मरीजों को जरूरी दवाएं खुद खरीदनी पड़ रही हैं. ये वे दवाएं हैं, जो अस्पताल की तरफ से नि:शुल्क दी जाती हैं.
ऐसे में मरीज को अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है. दवाओं की शाॅर्टेज काफी समय से चली आ रही है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में डायलिसिस में इस्तेमाल होने वाली डायलेजेड फ्यूल खत्म हो गयी है. ऐसे में मरीजों की खून की सफाई करने में डॉक्टरों का पसीना छूट रहा है. खून की सफाई करने में डायलेजेड फ्यूल का इस्तेमाल होता है. लेकिन अस्पताल में पिछले डेढ़ महीने से यह सुविधा खत्म हो गयी है. नतीजा डायलिसिस कराने से पहले मरीजों को बाहर दुकान से इस लिक्विड को लाने के लिए बोला जा रहा है. अन्यथा मरीज को डायलिसिस से वंचित होना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
डायलिसिस में इस्तेमाल होने वाली लिक्विड के खत्म होने की शिकायत मेरे पास भी आ चुकी है. सप्लाई नहीं होने के चलते समस्या हो रही है. लेकिन बहुत जल्द ही मरीजों की यह परेशानी खत्म हो जायेगी. लिक्विड की सप्लाई के लिए मैने आॅर्डर भेज दिया है. उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर ही अस्पताल प्रशासन यह सुविधा देना शुरू कर देगा.
-डॉ विजय कुमार गुप्ता, प्रिंसिपल पीएमसीएच
क्या है किडनी डायलिसिस
किडनी फेल्योर होने पर किडनी काम करना बंद कर देती है. तब मरीज को डायलिसिस की जरूरत पड़ती है. किडनी शरीर में रक्त को शुद्ध करने का काम करता है और उसके खराब हो जाने के कारण मरीज के शरीर में विषैले तत्व जमा हो जाते हैं. इस स्थिति में मरीज की मृत्यु भी हो जाती है.
वहीं जब रोगी की किडनी काम करना बंद कर देती है, तब किडनी के कार्य को डायलिसिस मशीन द्वारा कृत्रिम रूप से साफ करने की तकनीक को डायलिसिस कहते हैं.
– एक बोतल की कीमत एक हजार
खून में विषैले तत्व जैसे क्रिएटिनिन, यूरिया आदि को बाहर निकाल कर खून की सफाई में डायलेजेड फ्यूल का इस्तेमाल होता है. इसे डायलिसिस मशीन में डालने के बाद संबंधित मरीज के ब्लड की सफाई होती है.
एक बोतल पानी की कीमत मार्केट में 800 से एक हजार रुपये है. एक मरीज को दो से तीन बोतल लाने के लिए बोला जाता है. ऐसे में डायलिसिस कराने के एवज में मरीजों को एक से दो हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जबकि पीएमसीएच में यह व्यवस्था पूरी तरह से नि:शुल्क मुहैया करायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement