36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर सिस्टम से जगमग हो रहा है त्रिपोलिया अस्पताल

पटना सिटी : खुद का सोलर सिस्टम लगा कर त्रिपोलिया सोशल सर्विस हॉस्पिटल मरीजों को सुविधा मुहैया करा रही है. अस्पताल के तीन भवनों में सोलर सिस्टम लगा है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से सोलर सिस्टम के उपयोग से प्रतिमाह लगभग एक लाख से अधिक की राशि बिजली बिल के मद में बचायी जाती है. […]

पटना सिटी : खुद का सोलर सिस्टम लगा कर त्रिपोलिया सोशल सर्विस हॉस्पिटल मरीजों को सुविधा मुहैया करा रही है. अस्पताल के तीन भवनों में सोलर सिस्टम लगा है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से सोलर सिस्टम के उपयोग से प्रतिमाह लगभग एक लाख से अधिक की राशि बिजली बिल के मद में बचायी जाती है.
तीनों भवनों की छतों पर सोलर ऑटो फ्लेम उपकरण लगाये गये हैं, जिनसे पूरा सिस्टम संचालित होता है. त्रिपोलिया सोशल सर्विस हॉस्पिटल की एडमिस्टेटर सिस्टर सैलिस्टिन बताती हैं कि अस्पताल में यह व्यवस्था 15 वर्षों से है. पुराने भवन में भी सोलर सिस्टम का इस्तेमाल होता था. अब नया भवन बनने के बाद तीन भवनों में सोलर सिस्टम लगा कर इस्तेमाल किया जा रहा है. एडमिस्टेटर की मानें, तो मरीजों को गर्म पानी की सुविधा सोलर सिस्टम से मिलती है. मशीन आॅन करने के साथ स्टीम बनने लगता है, जिससे गर्म पानी तुरंत उपलब्ध होता है. आॅपरेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण का स्टेबलाइज सोलर सिस्टम से किया जाता है.
इसके अलावा छात्रवास व सिस्टर रेसिडेंट में पंखा व लाइट की सुविधा सोलर सिस्टम से संचालित होती है. यह सुविधा 15 कमरों व हाॅल में उपलब्ध है. हालांकि, वे मानती हैं कि बरसात के समय थोड़ी दिक्कत होती है. इसके बाद सोलर सिस्टम से काफी फायदा है. अस्पताल में प्रति माह बिजली का बिल लगभग तीन लाख रुपये आता है. सोलर सिस्टम के उपयोग करने पर लगभग एक लाख रुपये की बचत होती है क्योंकि सिस्टम नहीं रहने की स्थिति में बिजली बिल चार से साढ़े चार लाख तक पहुंच सकता है या इससे अधिक भी.
51 वर्षों का हो गया अस्पताल
मिशनरी के तहत संचालित अस्पताल के बारे में प्रधानाध्यापिका सिस्टर जॉयसी सलडाना व एडमिस्टेटर सिस्टर सैलिस्टिन ने बताया कि नवंबर, 1967 में यह अस्पताल शुरू हुआ था. अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 41 सीसीटीवी लगाया गया है. अस्पताल में एएनएम व जीएनएम के बीस-बीस सीट वाले नर्सिंग स्कूल भी संचालित होते हैं. साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधा अस्पताल में मुहैया हो, इसके लिए निरंतर कार्य कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें