36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 12 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द नौ बदले रूट से चलेंगी, जानें रद्द ट्रेनों के नंबर और तिथि

नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू पटना : उत्तर रेलवे के लखनऊ-सुल्‍तानपुर रेलखंड पर मंगलवार से नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया जायेगा और 19 फरवरी तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है. रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम होने की वजह से पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द की गयी […]

नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू
पटना : उत्तर रेलवे के लखनऊ-सुल्‍तानपुर रेलखंड पर मंगलवार से नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया जायेगा और 19 फरवरी तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है. रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम होने की वजह से पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द की गयी है और नौ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इससे मंगलवार से लेकर 20 फरवरी तक ट्रेनों को रद्द व रूट में बदलाव किया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक रद्द की तिथि
12331 हावड़ा जम्‍मूतवी 13,16 व 17 फरवरी
12332 जम्‍मूतवी हावड़ा 12,15,18,19 फरवरी
13049 हावड़ा अमृतसर 12 से 18 फरवरी तक
13050 अमृतसर हावड़ा 14 से 20 फरवरी तक
13119 सियालदह दिल्ली 15 फरवरी
13120 दिल्ली सियालदह 13 व 17 फरवरी
13237 पटना कोटा 13 फरवरी
13238 कोटा पटना 15 व 16 फरवरी
13239 पटना कोटा 14,15,16,19 फरवरी
13240 कोटा पटना 13,14,17, 20 फरवरी
13257 राजेंद्र नगर आनंद विहार 12 से 19 फरवरी
13258 आनंद विहार राजेंद्र नगर 13 से 20 फरवरी
13413 मालदा टाउन दिल्ली 12, 15 व 17 फरवरी
13414 दिल्ली मालदा 12,14,17,19 फरवरी
14007 रक्सौल आनंद विहार 14 व 16 फरवरी
14008 आनंद विहार रक्सौल 13 व 15 फरवरी
14015 रक्सौल आनंद विहार 14, 19 व 21 फरवरी
14016 आनंद विहार रक्सौल 16 व 18 फरवरी
14523 बरौनी अंबाला कैंट 15 व 19 फरवरी
14524 अंबाला कैंट बरौनी 13 व 17 फरवरी
19305 इंदौर गुवाहाटी 15 फरवरी
19306 गुवाहाटी इंदौर 18 फरवरी
22355 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ 14 व 18 फरवरी
22356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र 12, 15 व 19 फरवरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें