Advertisement
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति : एडमिट कार्ड में कल तक सुधार करवाने का मौका
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्रों को दिया एक और अवसर पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की त्रुटियों में सुधार के लिए एक और अवसर प्रदान किया है. साथ ही संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड भी किया जा सकता है. इसके लिए बोर्ड ने 13 […]
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्रों को दिया एक और अवसर
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की त्रुटियों में सुधार के लिए एक और अवसर प्रदान किया है. साथ ही संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड भी किया जा सकता है. इसके लिए बोर्ड ने 13 से 14 फरवरी तक का समय दिया है. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया है कि उक्त तिथि के दौरान एडमिट कार्ड में सुधार व संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बोर्ड का पोर्टल www.bsebbihar.com खुला रहेगा.
बिहार : कॉपी मूल्यांकन के लिए प्रधान व सह परीक्षकों की औपबंधिक नियुक्ति
पटना : 21 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने प्रधान व सह परीक्षकों की औपबंधिक नियुक्ति कर दी है. साथ ही बोर्ड ने परीक्षकों का नियुक्ति पत्र अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
जानकारी के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान को मंगलवार (13 फरवरी) तक वेबसाइट से नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर वितरण कर देने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि इसके अलावा यदि तीन वर्ष कार्यानुभव वाले शिक्षक हों, तो विद्यालय उनके विवरण भेज सकता है. इसके लिए 19 फरवरी तक का समय दिया गया है. बोर्ड की अधिसूचना के मुताबिक नियुक्ति पत्र अंतिम रूप से वितरण के लिए बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भेजा जायेगा, जिसमें मूल्यांकन केंद्र, योगदान आदि अंकित होगा.
नहीं दी दिव्यांग परीक्षार्थियों की सूची
पटना. मैट्रिक परीक्षा-2018 में शामिल होनेवाले नेत्रहीन व लिखने में अक्षम दिव्यांग परीक्षार्थियों की सूची अब तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) को विद्यालयों की ओर से उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जानकारी के अनुसार 18 जनवरी तक विद्यालयों को यह सूची उपलब्ध करानी थी.
सूची के आधार पर ऐसे विद्यार्थियों के लिए प्रश्नपत्र समेत अन्य सामग्री की व्यवस्था की जानी है. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि सूची प्राप्त नहीं होने के कारण उक्त व्यवस्था करने में परेशानी हो रही है. साथ ही सभी संबंधित विद्यालयों को जल्द से जल्द ऐसे परीक्षार्थियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement