17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा नहीं देने पर महिलाओं को पीटा

मसौढ़ी : स्थानीय थाना के माया बिगहा गांव के अजीत कुमार व बृजु प्रसाद समेत अन्य ने रविवार को गांव के ही एक किशोरी समेत तीन महिलाओं को बेरहमी से पीट कर जख्मी कर दिया .उनका कसूर इतना था कि उनके द्वारा गांव में निर्माणरत मंदिर के लिए चंदा देने से इन्कार किया जाना. बाद […]

मसौढ़ी : स्थानीय थाना के माया बिगहा गांव के अजीत कुमार व बृजु प्रसाद समेत अन्य ने रविवार को गांव के ही एक किशोरी समेत तीन महिलाओं को बेरहमी से पीट कर जख्मी कर दिया .उनका कसूर इतना था कि उनके द्वारा गांव में निर्माणरत मंदिर के लिए चंदा देने से इन्कार किया जाना. बाद में जख्मी महिला थाने पहुंच नामजद प्राथमिकि दर्ज करायी है इस संबंध में जख्मी किशोरी जुली कुमारी की जख्मी मां रजिया देवी ने बताया कि गांव में एक मंदिर का निर्माण हो रहा है .पूर्व में उसके पति ने मंदिर निर्माण में तीन दिन मजदूरी कर दी थी. साथ ही एक बोरा चना व सौ रुपये दान स्वरूप दिये थे . इसके बावजूद रविवार को अजीत कुमार व बृजु प्रसाद और पैसे की मांग घर पर आकर करने लगे .हमने अपनी गरीबी की दुहायी दी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे .इसी बीच उनलोगों ने जबरन रुपये लेने का प्रयास किया.
जिसका मेरे द्वारा विरोध किये जाने से आक्रोशित दोनों ने मेरी पुत्री को पहले मार पीट कर जख्मी कर दिया ,फिर बाद में मुझे और एक वृद्धा को पीट कर जख्मी कर दिया.
महिला के साथ मारपीट, छेड़खानी
मसौढ़ी. धनरूआ थाना के वघवर गांव के ब्रजभूषण प्रसाद की पत्नी कुंती देवी को गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुस लाठी- डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया .इस दौरान उनलोगों ने कुंती के साथ बदतमीजी भी की .
इस संबंध में कुंती देवी ने पड़ोसी प्रमोद कुमार, चंदर प्रसाद, मनोज कुमार, संतोष कुमार एवं सुरेश यादव के खिलाफ रविवार को मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है .घटना का कारण पुराना विवाद बताया जाता है. जानकारी के अनुसार शनिवार को कुंती अपने घर में बैठी थी .इसी बीच अचानक लाठी व रॉड लेकर नामजद उसके घर में घुस आये और मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया .आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उसके साथ बदतमीजी भी की. बाद में शोर सुन कर आस-पड़ोस के लोगों के जुटने के बाद आरोपित भाग खड़े हुए .
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोनों के बीच पुराना विवाद है और इसी को लेकर मारपीट हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें