Advertisement
उपचुनाव : अररिया जहानाबाद व कैमूर जिलों में लागू हुई आदर्श आचार संहिता
पटना : अररिया लोकसभा तथा जहानाबाद व भभुआ विधानसभा उप चुनाव को लेकर इनसे जुड़े तीनों जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी राज्य की राजधानी, महानगर या नगर निगम क्षेत्र होने की स्थिति में ही आदर्श आचार संहिता चुनाव क्षेत्र तक प्रभावी होगी. […]
पटना : अररिया लोकसभा तथा जहानाबाद व भभुआ विधानसभा उप चुनाव को लेकर इनसे जुड़े तीनों जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी राज्य की राजधानी, महानगर या नगर निगम क्षेत्र होने की स्थिति में ही आदर्श आचार संहिता चुनाव क्षेत्र तक प्रभावी होगी.
अन्य संसदीय या विधानसभा क्षेत्र के मामले में पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होगी. बिहार निर्वाचन विभाग के उपमुख्य निर्वाची पदाधिकारी बैजूनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि तीनों जिलों अररिया, जहानाबाद व कैमूर में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जायेगा.
नहीं होगा मंत्री का सरकारी दौरा, ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक : मतदान समाप्त होने तक इन जिलों में केंद्र व राज्य के किसी मंत्री या उनके समकक्ष का सरकारी दौरा नहीं हो सकेगा.
उनका कोई भी दौरा बिलकुल निजी होगा. आयोग के निर्देश के मुताबिक अगर कोई मंत्री उपचुनाव वाले जिले से होकर किसी दूसरे जिले में जाते हैं तो उनको यह ध्यान रखना होगा कि रास्ते में किसी राजनीतिक कार्य में शामिल न हों. सरकारी विज्ञापनों में भी किसी मंत्री या राजनीतिक हस्ती के तस्वीर के इस्तेमाल पर रोक रहेगी. उप चुनाव से जुड़े जिलों में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित मामलों में भी आयोग का निर्देश लागू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement