पटना : पीरबहोर थाने के खजांची रोड में छात्र पवन रंजन ने अपने ही घर के एक कमरे में फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कमरे से पुलिस ने एक सुसाइडल नोट बरामद किया है.
जिसमें उसने अपनी जिंदगी से परेशान होने की जानकारी दी है और किसी को भी अपनी मौत के लिए दोषी नहीं ठहराया है. बताया जाता है कि वह शनिवार की सुबह उठा और नित्य क्रिया करने के बाद बाहर गया और फिर दोपहर में अपने कमरे में आ कर बंद हो गया. शाम में जब उसका कमरा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ और काफी आवाज दी. लेकिन अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला तो फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.