आस्था l पंचागों के मुताबिक महाशिवरात्रि में चतुर्दशी होना अनिवार्य
Advertisement
महाशिवरात्रि पर 13 को पूजन का श्रेष्ठ योग
आस्था l पंचागों के मुताबिक महाशिवरात्रि में चतुर्दशी होना अनिवार्य पटना : इस बार महाशिवरात्रि की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति है. पंचांग भी 13 फरवरी और 14 फरवरी को महाशिवरात्रि की तिथि बता रहे हैं. शास्त्रों के मुताबिक महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन मास कृष्ण चतुदर्शी तिथि को मनाया जाता है. इस कारण पूजन […]
पटना : इस बार महाशिवरात्रि की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति है. पंचांग भी 13 फरवरी और 14 फरवरी को महाशिवरात्रि की तिथि बता रहे हैं. शास्त्रों के मुताबिक महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन मास कृष्ण चतुदर्शी तिथि को मनाया जाता है. इस कारण पूजन और आराधना का काम 13 को करना श्रेयस्कर है.
पंडित श्री पति त्रिपाठी के अनुसार इस बार 13 फरवरी दिन मंगलवार की रात्रि 10 बज कर 22 मिनट पर चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो रही है, जो अगले दिन 14 फरवरी दिन बुधवार की रात्रि 12 बज कर 17 मिनट तक रहेगी. इस कारण इस दिन महािशवरात्री की पूजा करनी चाहिए.
व्रत का पारण 14 फरवरी को सुबह
शास्त्रों के मुताबिक प्रदोष एवं अर्धरात्रि में व्याप्त चतुदर्शी तिथि में ही शिवरात्रि का व्रत मनाया जाता है. ऐसे में महाशिवरात्रि का व्रत 13 फरवरी को मनाना उत्तम होगा. क्योंकि 13 फरवरी को व्रत करने वाले इस व्रत को पूरे दिन कर सकेंगे. व्रत का पारण वह अगले दिन बुधवार 14 फरवरी को प्रात: काल ही कर सकेंगे. हालांकि उदया तिथि में चतुर्दशी होने के कारण 14 फरवरी को इस व्रत करने के बाद पारण उसी दिन सायं कालीन करेंगे. क्योंकि रात्रि में चतुर्दशी तिथि बुधवार की रात्रि 12 बजकर 17 मिनट तक ही है.
पंडित प्रेमसागर पांडेय के अनुसार शास्त्रों के मुताबिक 13 फरवरी दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि का व्रत करना उचित होगा.लेकिन कुछ पंचागों के अनुसार 14 फरवरी दिन बुधवार को भी कर सकेंगे. क्योंकि उस दिन चतुर्दशी युक्त निशिथकाल योग होने के कारण इस दिन भी व्रत मान्य है.
महाशिवरात्रि शोभायात्रा की हुई शुरुआत
शनिवार को राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर से मंत्री नंद किशोर यादव व दीघा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा आनंद समिति के रथ को संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ पटना के विभिन्न इलाकों मुहल्लों में घुम कर दिनांक 13 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर पर आयेगी. वहीं शहर के समितियों के द्वारा विभिन्न इलाकों से शोभा यात्र निकाली जा रही है, जिसका प्रचार–प्रसार रथ के माध्यम से किया जायेगा.
गौरतलब है कि लगभग 14 समितियों के द्वारा अपने–अपने क्षेत्रों से भजन मंडलियों के द्वारा गायन–बाजन करते हुए भव्य झांकी निकाली जा रही है. इन तमाम झॉकियों का अभिनन्दन बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद एवं श्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, माननीय सांसद आरके सिन्हा एवं डॉ सी पी ठाकुर सहित दर्जनों लोग रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement