पटना :अवैध व नकली दवाओं की खेप बनारस से पटना आ रही है. ड्रग इंस्पेक्टर ने जो जांच की है, उससे यह जानकारी मिली है कि लाखों रुपये की अवैध व नकली दवाओं को पटना में लाया जा रहा है. गोविंद मित्रा रोड में विभिन्न दुकानों में हुई छापेमारी के बाद यह खुलासा हुआ है. दवाओं को जनता मेडिकल से खरीदा गया था. जनता मेडिकल के दुकानदार से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि अमर इंटरप्राइजेज से खरीदा है और अमर इंटरप्राइजेज के दुकानदार शिवकुमार ने बताया कि उन लोगों ने पूजा मेडिकल से लिया है.
इसके बाद पूजा मेडिकल से पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि बनारस के वैष्णवी मेडिकल हॉल से दवा खरीद कर पटना लाया गया था. जनता मेडिकल के दुकानदार ने दवा खरीदने की बिल भी ड्रग इंस्पेक्टर को दिखा दी. जिसके कारण उसका नाम फिलहाल प्राथमिकी में नहीं दिया गया है.