36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नार्को टेस्ट कराने अपराधियों को गुजरात ले जायेगी पटना पुलिस

पटना : छात्र रौनक हत्याकांड में विक्की, अंकित, जयराम व परशुराम के नार्कों टेस्ट करने की अनुमति मिलने के बाद अब पटना पुलिस गुजरात एफएसएल से पत्राचार करेगी और समय मिलने पर सभी का नार्काें टेस्ट कराने के लिए वहां ले जाया जायेगा. सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा ने बताया कि गुजरात एफएसएल से प्रत्राचार […]

पटना : छात्र रौनक हत्याकांड में विक्की, अंकित, जयराम व परशुराम के नार्कों टेस्ट करने की अनुमति मिलने के बाद अब पटना पुलिस गुजरात एफएसएल से पत्राचार करेगी और समय मिलने पर सभी का नार्काें टेस्ट कराने के लिए वहां ले जाया जायेगा. सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा ने बताया कि गुजरात एफएसएल से प्रत्राचार किया गया.
रौनक के पिता ने जतायी नार्को टेस्ट में शामिल होने की चाहत
पटना सिटी. रौनक हत्याकांड को अंजाम देने वाले जेल में बंद विक्की,तीन संदिग्ध परशुराम पासवान, राशिद अमीन उर्फ बिट्टू, व जयराम कुमार की नार्को टेस्ट व अन्य टेस्ट की अनुमति न्यायालय से मिलने की जानकारी जब पिता सुधीर कुमार को हुई तो, वो भी टेस्ट के दरम्यान उपस्थित रहे, इसी कामना के तहत शुक्रवार को भी पुलिस के आलाधिकारियों व अगमकुआं थाना पुलिस से भेंट की.
पिता सुधीर कुमार ने बताया कि जिस प्रकार तीनों संदिग्ध व आरोपी विक्की ने परिवार के एक सदस्य व वकील की उपस्थिति में जांच कराने की अनुमति मांगी थी, जो न्यायालय से मिल गया. अब रौनक के पिता की भी इच्छा है कि वे भी अपराधियों के नार्को टेस्ट के समय उपस्थित रहें. इसके लिए वे हर प्रक्रिया पूरी करने को तैयार हैं.
ट्रेन में खिड़की से चढ़ने की यह कैसी कोशिश, ऊपर से अशोभनीय हरकत भीपटना जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के लिए यूं भी मशक्कत करनी पड़ती है,लेकिन लोगाें के कुछ प्रयास खतरनाक, दुस्साहसिक और अशोभनीय भी होते हैं. ट्रेन के डिब्बे में घुसाने का एक दुस्साहसिक घटनाक्रम शुक्रवार को देखने को मिला, जब पटना जंक्शन के प्लेटफार्म क्रमांक चार पर एक महिला को किसी सामान की तरह डिब्बे में ठेल दिया गया. गजब कीबात ये रही कि महिला को उसके
परिजन ने ट्रेन के दरवाजे से नहीं बल्कि खिड़की से अंदर घुसाया. ये घटनाक्रम पटना जंक्शन पर अपराह्न आई पूर्वा एक्सप्रेस का है. गनीमत ये थी कि ट्रेन महिला के डिब्बे में घुसने के चंद सेकेंड बाद ही ट्रेन चली, अन्यथा अनहाेनी हो सकती थी. इसे कैमरे में कैद किया, प्रभात खबर के फोटो जर्नलिस्ट सरोज कुमार ने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें