Advertisement
बिहार : हवलदार से छह लाख से भरा बैग लूटा, फरार, अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बाइक सवार अपराधियों द्वारा चलती बाइक से दिया गया घटना को अंजाम शाम छह बजे हुई घटना पटना/फुलवारीशरीफ : परसा थाने के स्टेशन के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने चलती बाइक से सीआरपीएफ हवलदार उत्तम कुमार सिंह उर्फ गुड्डु सिंह के हाथ से छह लाख रुपयों से भरा बाइक सरेशाम छीन लिया और फरार […]
बाइक सवार अपराधियों द्वारा चलती बाइक से दिया गया घटना को अंजाम
शाम छह बजे हुई घटना
पटना/फुलवारीशरीफ : परसा थाने के स्टेशन के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने चलती बाइक से सीआरपीएफ हवलदार उत्तम कुमार सिंह उर्फ गुड्डु सिंह के हाथ से छह लाख रुपयों से भरा बाइक सरेशाम छीन लिया और फरार हो गये. इसके साथ ही अपराधियों ने पैर से धक्का भी दे दिया.
जिसके कारण वे गिर गये. बैंग को उन्होंने बाइक की हैंडिल में लटका रखा था. इस घटना में उत्तम कुमार सिंह को चोटें आयी है. इस घटना में यह बात भी सामने आ रही है कि उत्तम कुमार सिंह बाइक में पीछे से अपराधियों ने टक्कर मार कर पहले उन्हें गिरा दिया और फिर उनके बैग को लेकर अपराधी फरार हो गये. यह घटना शुक्रवार छह बजे शाम को घटित हुई.
घटना के बाद उत्तम कुमार सिंह ने मामले की जानकारी परसा थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी सदर सुशांत सरोज दल-बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. इसके साथ ही उन्होंने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज की भी छानबीन की. जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि बाइक पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है और एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने मोफलर बांध रखा था. उत्तम कुमार सिंह के बयान के आधार पर परसा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
अपराधी जहानाबाद के बैंक से ही पीछा करते हुए आ रहे थे पटना
सीआरपीएफ हवलदार उत्तम कुमार सिहं उर्फ गुडडु जहानाबाद के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह वे अपने बहनोई हरेन्द्र कुमार सिंह के घर सर्दलीचक गांव से बाइक से निकले.
बाइक को परसा स्टेशन परिसर में खड़ा कर के ट्रेन पकड़ कर जहानाबाद गये और वहां बैंक से साढ़े तीन लाख निकाला. घर में ढ़ाई लाख रुपये पहले से निकाल कर रखा था. इसके बाद घर में रखा पैसा और बैंक से निकाला गया पैसा लेकर वे फिर बेलोरो से परसा बाजार स्टेशन पहुंचे और अपनी बाइक को लेकर सर्दलीचक अपने बहनोई के गांव की ओर निकले.
अभी वे बाइक को लेकर आगे की ओर बढ़े थे कि स्टेशन से महज दो सौ मीटर पर पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवकों ने बैग छीन लिया और टक्कर मार कर गिरा दिया. जिसके कारण उन्हें चोट लगी. दोनों ही अपराधी की उम्र 24 से 27 वर्ष की थी और वे लोग सिपारा की ओर भाग गये. हवलदार ने बताया कि यह रुपये सर्दलीचक गांव ही में जमीन खरीदने के लिए लाये थे. सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा ने बताया कि चलती बाइक में ही दो की संख्या में रहे अपराधी पैसों से भरा बैग छीन कर भाग गये.
अभी तक के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि वे दोनों जहानाबाद बैंक से ही उनका पीछा करते हुए पटना तक आये और घटना को अंजाम दे दिया. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की ली गयी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
दानापुर : अपराधियों ने थाने के आसोपुर में बाइक सवार दुकानदार राम लखन कुमार से सोने के चेन समेत हजारों रुपये गुरुवार की रात छीन लिये . जब दुकानदार ने विरोध किया, तो अपराधियों ने चाकू मार राम लखन को जख्मी कर दिया . जख्मी राम लखन को गंभीर हालत में इलाज के लिए परिजनों ने सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी के भाई राजू कुमार ने स्थानीय थाना में बबलू समेत तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement