Advertisement
पेट्रोल पंप से 2.24 लाख लूटने वाले दो गिरफ्तार
पटना : खगौल-बिहटा रोड में बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव की बेटी के केजी फ्यूल पेट्रोल पंप पर हुए लूट मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो की तलाश जारी है. गिरफ्तार किये गये लोगों में मेडिकल कॉलोनी रोड नंबर- खगौल का […]
पटना : खगौल-बिहटा रोड में बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव की बेटी के केजी फ्यूल पेट्रोल पंप पर हुए लूट मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो की तलाश जारी है. गिरफ्तार किये गये लोगों में मेडिकल कॉलोनी रोड नंबर- खगौल का रहने वाला राहुल विलियम और सिपारा कली मंदिर बेऊर का रहने वाला अमन उर्फ कल्लू शामिल है. दोनों के पास से एक अपाची बाइक, एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
दरअसल पटना पुलिस को जानकारी मिली थी कि राहुल विलियम और उसके गैंग के अपराधी खगौल के पास मौजूद हैं, यह लोग किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की, जिसमें दोनों पकड़े गये, अन्य फरार हो गये.
उनकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है. गौरतलब है कि 27 दिसंबर 2018 को केेजी फ्यूल पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने पिस्तौल से फायरिंग की थी और 2.24 लाख रुपये लूट लिया था. तभी से पुलिस इस गैंग की तलाश में थी. पुलिस के मुताबिक लूट के पैसे से अपराधियों ने महंगे मोबाइल फोन खरीदे हैं. जांच चल रही है. पैसे के बंटवारे को लेकर अन्य साथियों ने राहुल विलियम के साथ मारपीट की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement