पटना सिटी : हल्दी-कलश व मड़वा की रस्म निभायी जा चुकी थी. इंतजार था तो गुरुवार को बरात आने का. घर के बाहर शाम में आने वाली बरात के स्वागत की तैयारी चल रही थी. घर के अंदर महिलाएं मंगल गीत गाकर रस्म निभाने में लगी थीं.
इसी बीच एसडीओ राजेश रौशन वहां आते हैं और बेटी के बालिग होने तक विवाह नहीं करने की हिदायत देते हैं. कुछ इसी तरह की स्थिति गुरुवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की आंबेडकर कॉलोनी स्थित देवी मंदिर के समीप उत्पन्न हुई.
इस मुहल्ले में रहने वाले सुरेश राम अपनी 15 वर्षीया पुत्री की शादी मोतिहारी में ठीक की थी. वहीं, से गुरुवार की शाम बरात आनी थी. इसी बीच एसडीओ को यह सूचना मिली कि 15 वर्षीया किशोरी की शादी होनी है. इसी सूचना के बाद वहां पर एसडीओ राजेश रौशन कार्यपालक दंडाधिकारी राजलक्ष्मी व सुल्तानगंज थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गये.
इसके बाद पिता व परिवार के सदस्यों को समझाया कि जब तक बेटी बालिग नहीं हो जाती, तब तक आप शादी नहीं करें. शादी की, तो आप लोगों को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा.
विकास मित्र को सौंपा गया दायित्व, निगरानी करें कि नहीं हो विवाह
प्रशासन को देख फैला आक्रोश
नाबालिग बेटी के विवाह रोकने के लिए प्रशासनिक अमला जब वहां पहुंचा, तो पुलिस व प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मुहल्ले के लोगों में आक्रोश पनप गया. काफी संख्या में मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गये.
पुलिस प्रशासन ने जब परिजनों के बारे में जानकारी चाही, तो एकजुट होकर लोग किसी तरह की जानकारी देने से इन्कार करते रहे. हालांकि , काफी मशक्कत के बाद एसडीओ ने पिता व नाते रिश्तेदार को समझा-बुझा कर वापस लौटे. एसडीओ ने बताया कि मोतिहारी के मीना बाजार मुहल्ला में किशोरी की शादी ठीक गयी थी. परिजनों को समझा -बुझा दिया गया की. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि पिता मिशनरी के अस्पताल में काम करते हैं.
एसडीओ के अनुसार क्षेत्र के विकास मित्र को निगरानी का दायित्व सौंपा गया है कि वह सुनिश्चित करे कि शादी नहीं हो. एसडीओ ने बताया कि अगर शादी होती है, तो प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. अभी समझा- बुझा कर शादी को रोका गया है. इधर, प्रशासन के हस्तक्षेप से शादी रोके जाने के बाद मां की तबीयत बिगड़ गयी. मां रट लगाने लगी की अब बेटी की शादी कैसे होतई. इसी बीच परिवार के कुछ सदस्य दूल्हे के घर के लिए निकल पड़े ताकि वहां जाकर बरात नहीं लाने व प्रशासन के हस्तक्षेप की जानकारी दे सकें.
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि किशोरी दो बहन व तीन भाई है. इनमें बड़ी बहन की शादी हो गयी है. एसडीओ ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए यहां जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.