Advertisement
पटना : नहीं हो रहा वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा उठाव
पटना : मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में बुधवार को बांकीपुर अंचल सभागार में सफाई को लेकर पार्षदों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने शिकायतों की लंबी लाइन लगा दी और कहा कि पांच माह पहले बोर्ड में लिया गया निर्णय अब तक पूरा नहीं किया गया. इस स्थिति में […]
पटना : मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में बुधवार को बांकीपुर अंचल सभागार में सफाई को लेकर पार्षदों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने शिकायतों की लंबी लाइन लगा दी और कहा कि पांच माह पहले बोर्ड में लिया गया निर्णय अब तक पूरा नहीं किया गया. इस स्थिति में सड़कों के साथ-साथ गलियों की सफाई सुनिश्चित नहीं की जा सकती है.
पार्षदों ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर दो निजी एजेंसियां काम कर रही हैं. दोनों एजेंसियां निगम से पैसा ले रही हैं, लेकिन वार्डों में कहीं इसका असर नहीं दिखता है. नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर व कंकड़बाग के किसी वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नहीं हो रहा है.
वहीं, पांच माह पहले पांच-पांच हाथ ठेला और सफाई मजदूर बढ़ाने का निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया गया, लेकिन न ही मजदूरों की संख्या बढ़ी और न ही हाथ ठेला गाड़ी ही दिया गया. इसके साथ ही वार्डों में मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमीटरिक मशीन लगायी जानी थी. वह भी नहीं लगी है. इसके जवाब में मेयर ने कहा कि पार्षदों के सवाल जायज हैं और इन शिकायतों पर नगर आयुक्त से बात कर इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement