Advertisement
डिप्टी कमांडेंट की कुर्सी पर जा बैठा अभियंता
फुलवारीशरीफ : उस समय बीएमपी 16 की सुरक्षा में सेंध लग गयी जब एक निजी कंपनी का विद्युत अभियंता डिप्टी कमांडेंट की कुर्सी पर जाकर बैठ गया. इसकी भनक आसपास में तैनात संतरी को नहीं लगी. जब डिप्टी कमांडेंट चेंबर में आये तो अपनी कुर्सी बैठे अजनबी को देख को भौंचक रह गये.अभियंता ने कमांडेंट […]
फुलवारीशरीफ : उस समय बीएमपी 16 की सुरक्षा में सेंध लग गयी जब एक निजी कंपनी का विद्युत अभियंता डिप्टी कमांडेंट की कुर्सी पर जाकर बैठ गया. इसकी भनक आसपास में तैनात संतरी को नहीं लगी.
जब डिप्टी कमांडेंट चेंबर में आये तो अपनी कुर्सी बैठे अजनबी को देख को भौंचक रह गये.अभियंता ने कमांडेंट से कहा कि मैं सीनियर आॅफिसर हूं. कमांडेंट ने उसे पकड़ कर फुलवारीशरीफ पुलिस को सौंप दिया. नौबतपुर के चिरौरा में स्थित अशोका बीडकाॅम लिमिटेड का विद्युत अभियंता बीबी श्याम बुधवार को बीएमपी 16 की सुरक्षा को सेंध करते हुए डिप्टी कमांडेंट कुर्सी पर जाकर बैठ गया. अभियंता आंध्र प्रदेश के चेरा का रहने वाला है. कंपनी के एचआर शदल विश्वास ने बताया कि अभियंता का दो दिनों से विक्षिप्त की तरह व्यवहार कर रहा है. वह कार्य भी नहीं कर रहा है.
थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि कमांडेंट ने पकड़ कर अभियंता को पुलिस को सौंपा है.कमांडेंट सुनील कुमार जांच करने थाने पहुंचे. बाद में उसे विक्षिप्त जान कर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement