Advertisement
बिहार : अतिपिछड़ों को राजद में दिया जायेगा उचित सम्मान : तेजस्वी
जंगी सिंह चौधरी की पुण्यतिथि पर समारोह पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने तमिलनाडु की तरह बिहार में 70 फीसदी आरक्षण देने की तरफदारी की है. उन्होंने कहा कि आबादी के अनुपात में आरक्षण बढ़ना चाहिए. वे नोनिया समाज द्वारा आयोजित जंगी सिंह चौधरी की 20वीं पुण्यतिथि समारोह को […]
जंगी सिंह चौधरी की पुण्यतिथि पर समारोह
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने तमिलनाडु की तरह बिहार में 70 फीसदी आरक्षण देने की तरफदारी की है. उन्होंने कहा कि आबादी के अनुपात में आरक्षण बढ़ना चाहिए.
वे नोनिया समाज द्वारा आयोजित जंगी सिंह चौधरी की 20वीं पुण्यतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने अतिपिछड़ों व महादलितों को राजद में 60 फीसदी हिस्सेदारी देने की बात पर कहा कि अतिपिछड़ों को उचित सम्मान मिलेगा. तेजस्वी ने कहा कि जंगी सिंह चौधरी ने समाजवाद आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व सामाजिक न्याय की धारा को आगे बढ़ाया था. राजद दलित, पीड़ित, पिछड़े, गरीब, अभिवंचितों की लड़ाई लड़ रहा है.
उनका हक व अधिकार दिला कर रहेंगे. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री बनने इसके बाद उन्होंने सामाजिक सोच में बदलाव लाया. सदियों से अपमान की यातना झेल रहे थे उन्हें सम्मान दिलाया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन को जनता द्वारा दिये गये जनादेश से विश्वासघात किया.
जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.लालू प्रसाद के रहते आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता.उन्होंने मोहन भागवत को चुनौती देते हुए कहा है कि उनमें हिम्मत है तो आरक्षण को खत्म कर दिखाये.
समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अनिता देवी ने की. समारोह को राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री कांति सिंह, सिपाही राम महतो सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. समारोह में पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन, विधायक शक्ति सिंह यादव, अनवर आलम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement