Advertisement
गायघाट में बनेगा वकीलों के लिए भवन
केंद्र की मदद से योजना अमल में लायेगी सरकार मोतिहारी व सीवान में भी बनेगा अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन पटना सिटी : आईटी का जमाना है. न्यायालय की कार्यप्रणाली कंप्यूटराइड हो. रिकार्ड का डिजिटलाइजेशन किया जाये. इस पर विचार किया जा रहा है. केंद्र सरकार के सहयोग से योजना को अमल में लाया […]
केंद्र की मदद से योजना अमल में लायेगी सरकार
मोतिहारी व सीवान में भी बनेगा अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन
पटना सिटी : आईटी का जमाना है. न्यायालय की कार्यप्रणाली कंप्यूटराइड हो. रिकार्ड का डिजिटलाइजेशन किया जाये. इस पर विचार किया जा रहा है. केंद्र सरकार के सहयोग से योजना को अमल में लाया जायेगा. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बार एसोसिएशन भवन के प्रथम व द्वितीय तल की आधारशिला रखते हुए कहीं.
इसके निर्माण में एक करोड़ 33 लाख रुपये खर्च होंगे. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बनने वाले भवन पर चर्चा करते हुए कहा कि भवन निर्माण में और पैसे की आवश्यकता हुई तो अपने फंड से अनुशंसा करेंगे. उपमुख्यमंत्री ने माना कि सूबे में अधिवक्ताओं के बैठने की समस्या है. इसके लिए सरकार व्यवस्था कर रही है. सांसद फंड से मोतिहारी व सीवान में वकालत खाना का निर्माण कराया जायेगा, जहां मूलभूत सुविधाएं अधिवक्ताओं को मिलेंगी. उपमुख्यमंत्री ने पटना कलेक्टेरिएट में भी अधिवक्ताओं के लिए भवन बनवाने की बात कही.
साथ ही स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि अधिवक्ता इसमें सहयोग करें. समारोह को संबोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि विकास पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. गंगा किनारे सड़क निर्माण कराया जायेगा. सैदपुर नहर डबल डेकर सड़क का निर्माण होगा. इसके लिए डीपीआर बनाया जा रहा है. इसी वर्ष टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने की उम्मीद है. मंत्री ने कहा कि सेतु के बगल में फोरलेन के नया पुल बनाने की योजना है, जिस पर कार्य होगा. समारोह को संबोधित पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जस्टिस संजय कुमार ने कहा कि कानून का राज स्थापित हो, इसके लिए न्यायपालिका को सशक्त बनाना होगा. अधिवक्ताओं को जिला स्तर बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए. सभा में महापौर सीता साहू ने भी विचार रखे. अतिथियों का स्वागत पटना सिटी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने किया. संचालन महासचिव संजय कुमार सिन्हा व धन्यावाद ज्ञापन अधिवक्ता सत्येंद्र मिश्र ने किया.
इससे पहले मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम के पास मंगलवार को ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दो करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम के निर्माण की नींव रखी. भूमि पूजन के उपरांत इसकी नींव उपमुख्यमंत्री,पथ निर्माण मंत्री व महापौर सीता साहू ने रखी. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्राट अशोक के नाम पर सभी शहरों में ऑडिटोरियम निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. मंगल तालाब व स्टेडियम में सोलर लाइट लगेगी. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि नौजर घाट से लेकर नूरपुर घाट तक दो करोड़ 18 लाख की लागत से गंगा किनारे सौंदर्यीकरण व सड़क निर्माण कराया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पाटलिपुत्र परिषद के अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी ने की.संचालन महासचिव संजीव कुमार यादव ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement