Advertisement
बिहार : रेलवे ने सौंपी स्पेशल ट्रेनों की सूची, अब लंबी वेटिंग से नहीं जूझेंगे यात्री
नयी के बजाय स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को दी जायेगी राहत पटना : रेल बजट में अक्सर नयी ट्रेनों के चलने का इंतजार रहता है, लेकिन अब रेलवे मंत्रालय इस व्यवस्था को लगभग बाय-बाय कर दिया है. रेलवे नयी ट्रेनों के बजाय जरूरत के अनुरूप स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को राहत पहुंचायेगी. इसको लेकर रेलवे […]
नयी के बजाय स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को दी जायेगी राहत
पटना : रेल बजट में अक्सर नयी ट्रेनों के चलने का इंतजार रहता है, लेकिन अब रेलवे मंत्रालय इस व्यवस्था को लगभग बाय-बाय कर दिया है. रेलवे नयी ट्रेनों के बजाय जरूरत के अनुरूप स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को राहत पहुंचायेगी.
इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल से आवश्यकता के अनुसार स्पेशल ट्रेनों की सूची रूट के साथ मांगी थी. मध्यपूर्व रेलवे ने बोर्ड को सूची उपलब्ध करा दी गयी है. रेलवे बोर्ड स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए समय व ठहराव निर्धारण में जुटा है, ताकि नियमित ट्रेनें प्रभावित नहीं हो सके. स्पेशल ट्रेनों के जरिए राजस्व बढ़ाया जायेगा.
10 से 15 प्रतिशत किराया बढ़ाने की है संभावना : पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल में दिन-प्रतिदिन रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. खासकर पटना-दिल्ली-पटना रेलखंड पर सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ रहती है. स्थिति यह है कि नियमित ट्रेनों में एक-एक माह पहले बर्थ फुल हो जाता है. इसके बावजूद नयी नियमित ट्रेनें चलाने का निर्णय नहीं लिया है. नयी ट्रेनों की जरूरतें स्पेशल ट्रेनों से पूरा किया जायेगा. इन स्पेशल ट्रेनों की किराये में 10 से 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की संभावना है.
अब लंबी वेटिंग से नहीं जूझेंगे यात्री
होली, गर्मी छुट्टी, छठ-दीपावली और क्रिसमस के दिनों में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो जाती है. यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा, ताकि यात्रियों को लंबे वेटिंग की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. हालांकि, रेलखंड पर ट्रेनों की भाड़ बढ़ने का परिचालन पर असर पड़ेगा और ट्रेनें विलंब से चलेगी. हालांकि, दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा के दौरान पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में 52 स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी, जिसमें चार-पांच एसी स्पेशल ट्रेनें भी शामिल थी. रेलवे अधिकारी बताते है कोच घटाया व बढ़ाया जायेगा, ताकि कंफर्म बर्थ मिलने में दिक्कत नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement