17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप लीक होने से घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी

दुल्हिनबाजार : स्थानीय बाजार स्थित शहीद जगदेव चौक के पास पाली बिहटा मुख्य सड़क पर महीनों दिन पूर्व से पाइप लीक होने के कारण बाजार के भरतपुरा रोड स्थित 14 नंबर वार्ड के उपभोक्ताओं के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लीकेज के कारण सारा पानी सड़कों पर बह रहा है. इतने दिनों […]

दुल्हिनबाजार : स्थानीय बाजार स्थित शहीद जगदेव चौक के पास पाली बिहटा मुख्य सड़क पर महीनों दिन पूर्व से पाइप लीक होने के कारण बाजार के भरतपुरा रोड स्थित 14 नंबर वार्ड के उपभोक्ताओं के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लीकेज के कारण सारा पानी सड़कों पर बह रहा है. इतने दिनों से समस्या होने के बाद भी विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार की शाम जगदेव चौक पर प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग की.
प्रदर्शन कर रहे रविशंकर कुशवाहा ने बताया कि पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा जिन पाइप के जरिये उपभोक्ताओं के घर तक जल पहुंचाई जाती है वह पाइप एक महीने से बाजार स्थित जगदेव चौक के पास पाली बिहटा मुख्य सड़क पर फट चुकी है. इस वजह से जल उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचने के पहले ही सड़कों पर बह जाता है. लीकेज से सड़क किनारे बने गड्ढे में जल जमाव होने के कारण वहां से गुजरने वाले दोपहिए वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
मौके पर अभिमन्यु कुमार, अरबिंद मौर्य, घनश्याम महतो, मदनधारी यादव व फिरोज अख्तर के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. पेयजल आपूर्ति विभाग के कनीय अभियंता विभूति नारायण सिंह ने बताया कि मैंने सोमवार को ही आया हूं. अभी यहां की समस्या से अवगत नहीं हूं. फिर भी दो दिनों के भीतर पाइप को ठीक करवा दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें