22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना को दहलाने की धमकी देने वाला निकला ठग, पैसे नहीं लौटाने पर कुछ लोगों ने कर रखा था अपहृत

अगवा करने के आरोप में भी आठ लोग गिरफ्तार पटना : अाईजी, डीआईजी, एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को फोन कर शहर के पांच जगहों पर बम लगाने की धमकी देकर हड़कंप मचाने वाले जालसाज रणधीर वर्मा को पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ इलाके में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि रणधीर वर्मा को जिस समय पकड़ा गया, […]

अगवा करने के आरोप में भी आठ लोग गिरफ्तार
पटना : अाईजी, डीआईजी, एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को फोन कर शहर के पांच जगहों पर बम लगाने की धमकी देकर हड़कंप मचाने वाले जालसाज रणधीर वर्मा को पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ इलाके में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि रणधीर वर्मा को जिस समय पकड़ा गया, उस समय कुछ लोगों ने उसे अपने पास बंधक बना रखा था. पुलिस ने उन आठ लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में दो थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बम लगाने की धमकी देने के मामले में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जबकि रणधीर वर्मा को अपहृत करने के मामले में रूपसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार लोगों के पास से एटीएम
कार्ड, आधार कार्ड, नगद 14 हजार पांच सौ व 11 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
नौकरी के नाम पर कई लोगों से वसूले थे 50 लाख रुपये से अधिक
पैसा वसूलने के लिए लोगों ने कर लिया था जालसाज को अगवा
गांधी मैदान व रूपसपुर थाना में दर्ज किया केस
ये किये गये गिरफ्तार
पकड़े गये लोगों में रणधीर वर्मा (अजवा, नौबतपुर), मंटू कुमार (खरहरी थाना करहगर जिला रोहतास), राजा कुमार (सबदलपुर, बहादुरपुर, पटना), मिलटन कुमार (खडीहा, बेऊर, पटना), प्रदीप कुमार (कोचस, कोचस, रोहतास), विशेष कुमार (सोनहर, कैमूर), अंजनी कुमार (चैनपुर, कैमूर), नंदन कुमार (करहगर, रोहतास) व विकास कुमार (सोहदी, अरेडी, शेखपुरा) शामिल हैं.
पैसा नहीं लौटाया तो बंधक बनाया
जिन लोगों ने रणधीर वर्मा को पैसा दिया था, उन्होंने उसे खोज लिया और पकड़ कर बंधक बना लिया. इसके बाद वे लोग लगातार ठिकाना बदलते रहे और पैसा देने के बाद ही छोड़ने को कह रहे थे.
साथ ही यह भी धमकी दे रहे थे कि पैसा नहीं मिला तो वे उसे मार देंगे. इसके बाद उन लोगों से बचने के लिए रणधीर ने मोबाइल से कॉल व मैसेज करके कई अधिकारियों को यह बताया कि शहर में पांच जगहों पर बम प्लांट होने व खुद भी आतंकियों के हाथों बंधक होने की जानकारी दी.
प्लेसमेंट एजेंसी से देता था नौकरी का झांसा
एयरपोर्ट पर विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर रणधीर कुमार वर्मा ने दर्जनों लोगों से 50 लाख से अधिक रुपये लिये थे. किसी से पांच लाख तो किसी से छह लाख रुपये लिये और फिर फरार हो गया. इसमें कई बीटेक के छात्रों से भी एयरपोर्ट में इंजीनियर बनाने के नाम पर लाखों रुपये ले लिये थे. रणधीर कुमार वर्मा ने पटना में कई जगहों अपना कार्यालय खोल रखा था. बोरिंग रोड के पंचमुखी मंदिर के पास इसने जॉब प्रोवाइडर नाम से प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी थी. इसके अलावा दिल्ली के राजा गार्डेन में एयरपोर्ट विंग्स नाम से प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी थी. जब छात्रों को नौकरी नहीं मिली, तो वे अपने पैसे मांगने लगे. लेकिन यह गायब हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें