Advertisement
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 10 दिन रहेंगे बिहार में, बढ़ा राजनीतिक तापमान
पटना : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दस दिवसीय बिहार दौरे पर सोमवार को पटना पहुंचे. शाम में वे शाखा मैदान में संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ प्रार्थना सभा में शामिल हुए. मंगलवार को वह मुजफ्फरपुर जायेंगे. 10 फरवरी तक मुजफ्फरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. 11 फरवरी को पटना आने के बाद संघ […]
पटना : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दस दिवसीय बिहार दौरे पर सोमवार को पटना पहुंचे. शाम में वे शाखा मैदान में संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ प्रार्थना सभा में शामिल हुए. मंगलवार को वह मुजफ्फरपुर जायेंगे. 10 फरवरी तक मुजफ्फरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. 11 फरवरी को पटना आने के बाद संघ प्रमुख संवर्धन कार्यक्रम में भाग लेंगे. 12 फरवरी को कई बैठकें होगी. 15 फरवरी को भागवत पटना से वाराणसी के लिए रवाना हो जायेंगे.
वो मुख्य रूप से बिहार झारखंड के किसान कार्यकर्ताओं के साथ खेती, ग्राम विकास, जैविक खेती वो गौ संवर्धन पर चर्चा करेंगे. उनके दौरे को लेकर राज्य का राजनैतिक पारा भी चढ़ गया है. राजद-कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल उनके दौरे को लेकर राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं. इसके खिलाफ में भाजपा के प्रमुख नेताओं ने भी विपक्ष पर तंज कसा है.
संघ प्रमुख का वैसे तो घोषित रूप से भाजपा नेताओं से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है लेकिन सभी प्रमुख नेता उनसे मुजफ्फरपुर जाकर मिल सकते हैं. अगले वित्तीय वर्ष के आम बजट में किसानों को प्राथमिकता की सूची में रखा गया है.
बजट के बाद संघ प्रमुख का किसानों से मिलने के कार्यक्रम का लोग राजनीतिक निहितार्थ खोज रहे हैं. हालांकि संघ प्रमुख अपने नियमित प्रवास के कार्यक्रम पर है. खासकर विपक्षी दलों में उनके दौरे को लेकर राजनीतिक तापमान चढ़ा हुआ है. अंदरूनी तौर पर भाजपा में भी संघ प्रमुख के दौरे को लेकर उपर से तो सबकुछ सामान्य दिख रहा है, लेकिन अंदर ही अंदर राजनीति उफान मार रही है. चर्चा है कि संघ प्रमुख किसान और संघ कार्यकर्ताओं से मुलाकात में उनसे स्थानीय राजनीति पर भी चर्चा करेंगे.
संघ के आदर्श संविधान का आधार है मनुस्मृति
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि संघ के लोग बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को नकारते हैं. इस संविधान ने सभी को वोट का अधिकार दिया है. उनका आदर्श संविधान मनुस्मृति है.
राष्ट्रभक्ति का संदेश पहुंचाना संघ का उद्देश्य
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ मोहन राव भागवत का बिहार दौरा राष्ट्रभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से है.
आरएसएस को मजबूत करने में लगी सरकार
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने बिहार के दस दिनों के दौरे पर आये संघ प्रमुख मोहन भागवत पर प्रदेश कांग्रेस ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में आरएसएस को मजबूत करने में लगी है. इसलिए मोहन भागवत का बार-बार दौरा हो रहा है. मोहन भागवत बिहार का माहौल खराब करने आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement