36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नक्सली कमांडर संदीप यादव की 86 लाख से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त

पटना : इडी ने भाकपा माओवादी की बिहार-झारखंड स्पेशल कमेटी व मध्य बिहार जोनल का प्रभारी संदीप दा उर्फ विजय यादव की 86 लाख से ज्यादा की संपत्ति सोमवार को जब्त कर ली. इस नक्सली नेता का वर्चस्व मुख्य रूप से जीटी रोड से दक्षिणी इलाके में था और इस पर करीब एक दर्जन थानों […]

पटना : इडी ने भाकपा माओवादी की बिहार-झारखंड स्पेशल कमेटी व मध्य बिहार जोनल का प्रभारी संदीप दा उर्फ विजय यादव की 86 लाख से ज्यादा की संपत्ति सोमवार को जब्त कर ली. इस नक्सली नेता का वर्चस्व मुख्य रूप से जीटी रोड से दक्षिणी इलाके में था और इस पर करीब एक दर्जन थानों में पांच दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
झारखंड में संदीप पर 25 लाख रुपये का इनाम है. संदीप ने अपनी ज्यादातर अवैध संपत्ति परिवारवालों के नाम पर जमा कर रखी थी. इसमें उनकी पत्नी राजवंती देवी, बेटी, दामाद गजेंद्र व भाई भूटाली उर्फ धनीकलाल मंडल शामिल हैं.
उसकी पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं और अभी औरंगाबाद जिले में पदस्थापित हैं. संपत्ति जब्ती की कार्रवाई के बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जायेगी.
पांच वाहन भी जब्त
इडी की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से औरंगाबाद में संदीप की पत्नी के नाम पर मौजूद दो प्लॉट और एक मकान को जब्त किया है. घर मां और बेटी दोनों के नाम पर संयुक्त रूप से है. इसके अलावा गया के बांके बाजार थाना क्षेत्र में भी एक प्लॉट है, जो उसके भाई भूटाली उर्फ धनीकलाल मंडल के नाम पर है.
औरंगाबाद स्थित घर से इडी ने पांच वाहन भी जब्त किये गये हैं, जिसमें एक मारुति कार, ट्रैक्टर और तीन बाइक शामिल हैं. संदीप के दामाद गजेंद्र के नाम पर गाजियाबाद में रेवांता अपार्टमेंट परियोजना में एक फ्लैट भी है, जिसे जब्त किया गया है. परिवार वालों के नाम पर अलग-अलग बैंकों में मौजूद सभी खातों को भी जब्त कर लिया गया, जिनमें 15 लाख से ज्यादा रुपये जमा हैं. पत्नी के नाम पर कई म्यूचुअल फंड के भी कागजात मिले हैं, जिन्हें जब्त किया गया है.
चार नक्सली का प्रस्ताव भेजा था इडी को
बिहार पुलिस ने चार नक्सली कमांडर की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव इडी को भेजा था, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गयी है. इनमें संदीप दा, मुसाफिर सहनी, प्रदूमण शर्मा और संतोष शामिल हैं. अन्य पर भी जल्द कार्रवाई होगी.
कई बैंकों में खाते भी जब्त
गया जिले के बांके बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में संदीप यादव का एक खाता है, जिसका नंबर है – 23870001001099. इस खाते में नौ अक्तूबर 2013 से एक जनवरी 2014 के बीच 2,20,000 रुपये जमा हुए बताये गये हैं. औरंगाबाद स्थित एक्सिस बैंक के खाता नंबर 914010049104661 में 19 जनवरी 2015 से 24 अगस्त 2015 तक 10 लाख रुपये जमा हुए. औरंगाबाद में एमजी रोड स्थित सिंडिकेट बैंक की शाखा (न्यू एरिया) में संदीप यादव के खाता नंबर 74160210003285 में सात अक्तूबर 2016 से छह मार्च 2017 के बीच एक लाख 33 हजार रुपये जमा हुए हैं. इसके अतिरिक्त औरंगाबाद स्थित एक्सिस बैंक से एक्सिस लांग टर्म इक्विटी फंड के खाता नंबर 1014656403 में 2,31,198 रुपये का निवेश किये जाने का पता चला है.
संदीप की पत्नी रजवंती की आमदनी का भी हुआ है आकलन
इडी को पता चला है कि संदीप यादव की पत्नी रजवंती देवी को 14 अगस्त 2010 से वेतन के रूप में 6,75,424 रुपये ही प्राप्त हुए हैं. लेकिन, एक आकलन के आधार पर उसकी कुल चल संपत्ति का मूल्य 7,49,546 रुपये है.
संदीप यादव ने दामाद के साथ भी किया है निवेश
संदीप यादव के दामाद गजेंद्र नारायण पेशे से शिक्षक हैं और नयी दिल्ली स्थित राधेश्याम पार्क इलाके में एक सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय में पोस्टेड हैं. सूत्रों के अनुसार, संदीप यादव द्वारा वसूले गये लेवी के रुपये का निवेश उनके दामाद द्वारा भी किया गया है. इनके बैंक खाते में औरंगाबाद जिले से कई बार पैसे भेजे गयेहैं. संदीप ने नयी दिल्ली स्थित रिवांता मल्टी स्टेट जीजीएसएच लिमिटेड (स्मार्ट रिजेंसी ) में करीब 35 लाख रुपये की लागत से फ्लैट बुक कराया है. इसके लिए उन्होंने 5,28,750 रुपये सात मार्च 2017 को जमा भी किया है.
कैप्शन :
औरंगाबाद स्थित इस मकान को माओवादी संदीप यादव का ठिकाना बताया जा रहा है. वैसे मकान संदीप के नाम है या किसी और के, इस संबंध में कोई ठोस कागजी सबूत सामने नहीं आया है.
झारखंड में 25 लाख का इनामी है
परिजनों के नाम भी थी संपत्ति
क्या-क्या जब्त
औरंगाबाद में पत्नी के नाम पर मौजूद दो प्लॉट और एक मकान
गया के बांके बाजार थाना क्षेत्र में स्थित प्लॉट, भाई भूटाली उर्फ धनीकलाल मंडल के नाम पर है
औरंगाबाद स्थित घर से पांच वाहन
दामाद गजेंद्र के नाम पर गाजियाबाद में रेवांता अपार्टमेंट परियोजना में स्थित फ्लैट
परिजनों के नाम अलग-अलग बैंकों में मौजूद सभी खाते, जिनमें 15 लाख से ज्यादा रुपये जमा हैं
कौन है संदीप यादव
संदीप यादव उर्फ विजय यादव उर्फ बड़का भइया गया जिले के लुटुआ (इमामगंज) थाने के बाबूरामडीह गांव का रहनेवाला है. इसके विरुद्ध बिहार व झारखंड में कुल 88 मामले दर्ज हैं.उसके भाई धनिक लाल पर भी कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
रांची में रहते हैं परिजन चुटिया में है फ्लैट
संदीप यादव की पत्नी रजवंती देवी 14 अगस्त 2010 से प्राथमिक विद्यालय लुटुआ में नियोजित शिक्षक के रूप में काम कर रही है. फिलहाल, वह रांची में रह रही है. संदीप का बड़ा बेटा गौरव कुमार बीआइटी मेसरा में इंजीनियरिंग का छात्र रहा है. छोटा बेटा राहुल रांची के एक बड़े कॉलेज का छात्र है.
संदीप की बेटी गया के एक स्कूल में पढ़ती है. छोटा भाई धनिकलाल मंडल उसका अभिभावक है. भुटाली यादव भी आठ कांडों में नामजद है. संदीप ने रांची के चुटिया स्थित रघुनाथ गार्डेन में 30 लाख का फ्लैट खरीदा है. 2012 में 50 लाख में 2.66 डिसमिल जमीन खरीदी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें