Advertisement
तकनीकी पेच में उलझी नेचुरल डेयरी में हुई तीन टेक्नीशियनों की मौत की गुत्थी
पटना : नेचुरल डेयरी में हुई तीन टेक्नीशियनों की संदिग्ध मौत की सच्चाई तकनीकी जांच में उलझ कर रह गयी है. पुलिस की तफ्तीश फोन की जांच, गवाह, बयान, तथ्यों की जांच और वैज्ञानिक अनुसंधान पर चल रही है. घटना को दो दिनों तक दबाये रखने के बाद भी डेयरी प्रबंधन पर पुलिस हाथ नहीं […]
पटना : नेचुरल डेयरी में हुई तीन टेक्नीशियनों की संदिग्ध मौत की सच्चाई तकनीकी जांच में उलझ कर रह गयी है. पुलिस की तफ्तीश फोन की जांच, गवाह, बयान, तथ्यों की जांच और वैज्ञानिक अनुसंधान पर चल रही है. घटना को दो दिनों तक दबाये रखने के बाद भी डेयरी प्रबंधन पर पुलिस हाथ नहीं डाल रही है. हत्या का केस दर्ज करने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो रही है. पुलिस का कहना है कि सबूत नहीं है,
पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आयी है, बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. सीधे तौर पर मानें तो पुलिस तकनीकी जांच का पेच फंसा रही है. देर से पोस्टमार्टम होने से दम घुटने या फेफड़े तक धुआं पहुंचने के सबूत मिलने की संभावना कम है. बिसरा रिपोर्ट आने में लंबा वक्त लगता है. पुलिस की बात से साफ है कि तकनीकी जांच नहीं की जा रही बल्कि तकनीकी पेच में उलझा कर आरोपियों को बचाने की काेशिश हाे रही है.
पुराने मामलों में भी नहीं हुई थी गिरफ्तारी
पुलिस पहले भी डेयरी प्लांट के मालिक हेमंत कुमार दास पर मेहरबान रह चुकी है. पुराने कई मामले हुए, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई. वर्ष 2015 में उसपर रविंद्र भवन में जनरेटर लगाने के मामले में गबन का आरोप है. 22 जनवरी 2018 को कुर्की का आदेश हो चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. कोर्ट ने कोतवाली के आईओ को नोटिस भी भेज दिया हैै.
मैनेजर व पैकिंग इंचार्ज को छोड़ चुकी है पुलिस
पुलिस ने डेयरी के प्रोडेक्शन मैनेजर पंकज कुमार और पैकिंग इंचार्ज विजय प्रताप से पूछताछ और 164 के बयान के बाद छोड़ दिया है. जबकि यह साफ है कि दोनों ने ही एंबुलेंस बुलाकर तीनों टेक्नीशियनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया था. डेयरी प्लांट के मालिक हेमंत कुमार दास ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दिया और पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस को क्यों नहीं पता, इसकी जांच जारी है. पुलिस मृतकों समेत कई लोगों के मोबाइल फोन की जांच कर रही है. 29 जनवरी से लेकर एक फरवरी तक कौन कहां था, किससे बात कर रहा था, इसकी जानकारी निकाली जा रही है. जिस कमरे में मौत हुई थी उसमें बाहर से कुंडी लगायी गयी थी. इस बात की जानकारी पुलिस को एंबुलेंस चालक से मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement