Advertisement
छात्र की ट्रक से कुचल मौत, हंगामा
नर्सिंग होम में जख्मी का नहीं हुआ इलाज, रोड़ेबाजी पटना सिटी : घर से बाइक लेकर किताब लाने निकले 15 वर्षीय अमन कुमार की प्याज लदे ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र में जीरो माइल एनएच के पास रविवार की दोपहर में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में […]
नर्सिंग होम में जख्मी का नहीं हुआ इलाज, रोड़ेबाजी
पटना सिटी : घर से बाइक लेकर किताब लाने निकले 15 वर्षीय अमन कुमार की प्याज लदे ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र में जीरो माइल एनएच के पास रविवार की दोपहर में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में जख्मी अमन को उपचार के लिए समीप के निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां उपचार नहीं कर उसे लौटा दिया गया. इसके बाद जख्मी किशोर को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. किशोर की मौत से गुस्साये परिजन व स्थानीय लोगों ने नर्सिंग होम में पथराव किया और एंबुलेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.इसके बाद नर्सिंग होम के सुरक्षा प्रहरी ने बंदूक तान लोगों को खदेड़ा. घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और प्याज लदे जिस ट्रक से हादसा हुआ था, उस ट्रक के साथ अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की. हालांकि, मौके पर पहुंची अगमकुआं, यातायात व अन्य थानों की गश्ती दल ने लोगों को समझा कर शांत कराया.
और सड़क जाम हटवाया. इधर, किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. यातायात थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. इधर, सड़क जाम की वजह से एनएच पर वाहनों का परिचालन लगभग एक घंटे तक बाधित रहा, जिस कारण जाम की स्थिति बन गयी थी.
नर्सिंग होम वाले करते उपचार तो बच जाती जान
अगमकुआं थाना क्षेत्र में धनुकी मुहल्ला निवासी पिता ज्योतिष कुमार ने कहा कि बेटा अमन नवम वर्ग का छात्र था. हादसे में जख्मी होने के बाद उसका उपचार निजी नर्सिंग होम वाले करते तो जान बच जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अस्पताल ले जाना पड़ा. इस दौड़-धूप में बेटे की मौत हो गयी. ऐसे नर्सिंग होम का लाइसेंस रद्द होना चाहिए, संचालक व डॉक्टर पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. परिजनों ने बताया कि अमन दो भाई में छोटा था. बड़ा भाई बीए में पढ़ रहा है, जबकि दो छोटी बहने हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच व गांधी सेतु पर आबादी वाले क्षेत्र में ट्रकों की रफ्तार बेलगाम होती है, जिससे अक्सर दुर्घटना होता है. इसके बाद भी प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement