Advertisement
पटना : अधिकारियों की टीम करेगी कल कारखानों की जांच : विजय
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार के कल-कारखानों का विभागीय अधिकारियों की टीम जांच करेगी. मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. श्रम मंत्री शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने […]
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार के कल-कारखानों का विभागीय अधिकारियों की टीम जांच करेगी. मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
श्रम मंत्री शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विभाग को बड़ी संख्या में शिकायत मिली है कि कारखानों में श्रमिक कानून का सम्यक तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है. इस मौके पर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल भी उपस्थित थे. दर्जनों की संख्या में आये लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं मंत्री द्वय के समक्ष रखीं. भूमि विवाद से संबंधित अधिकतर शिकायतों को देख मंडल ने दूरभाष पर अधिकारियों को निर्देशित कर मामलों का निष्पादन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement