Advertisement
बिहार : प्रेम प्रसंग से खफा परिजनों ने किशोरी को मार डाला
बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बरियारपुर में प्रेम प्रसंग से खफा परिजनों ने 15 वर्षीया आरूषी कुमारी को मार डाला. बाद में साक्ष्य छिपाने के लिये शव को ठिकाने लगा दिया. ऑनर किलिंग की वारदात बुधवार की देर रात हुई. मृतका के परिजन उसके कथित तौर पर प्रेमी रंजन (गया के तिलैया थाना अंतर्गत मोहनपुर […]
बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बरियारपुर में प्रेम प्रसंग से खफा परिजनों ने 15 वर्षीया आरूषी कुमारी को मार डाला. बाद में साक्ष्य छिपाने के लिये शव को ठिकाने लगा दिया. ऑनर किलिंग की वारदात बुधवार की देर रात हुई. मृतका के परिजन उसके कथित तौर पर प्रेमी रंजन (गया के तिलैया थाना अंतर्गत मोहनपुर निवासी) की भी हत्या के भी प्रयास में थे, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसकी जान बचा ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का प्रेमी रंजन के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है. किशोरी की हत्या का आरोप उसके दो सगे भाइयों सूरज कुमार और विकास कुमार पर है.
कांड के आरोपित दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी निशानदेही पर शव बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक रंजन की बहन की शादी बरियारपुर गांव में है. बहन के ससुराल के पड़ोस में रहने वाली किशोरी से उसका काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. देर रात प्रेमी युगल को बातचीत करते लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया. आक्रोशित आरोपितों ने पहले रंजन को एक कमरे में बंद कर दिया. इधर अपनी बहन की बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. गंभीर चोट लगने से किशोरी की मौत हो गयी.
आनन-फानन में शव को ठिकाने लगा दिया गया. बाद में बहन के प्रेमी के हाथ- पैर बांधकर उसे घर से थोड़ी दूर सुनसान जगह पर ले जाया गया. वहीं जान मारने की नीयत से उसे लाठी-डंडे से पीटा जा रहा था. इसी बीच आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने युवक रंजन को मुक्त कराया. वहीं, मारपीट कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में रंजन को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया.
यहां से डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक मारपीट में रंजन का एक हाथ व एक पैर टूट गया है. इधर, मृतका के पिता ने भी रंजन के खिलाफ नाबालिग लड़की के अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement