Advertisement
बिहार : कैमरे की निगाह में रहेगा होटल में आने वाला हर व्यक्ति
थाना स्तर पर की जायेगी जांच, छह माह पर डीएम करेंगे समीक्षा बैठक पटना : पटना के होटलों में आये लोगों की सुरक्षा व उसकी पहचान हमेशा बरकरार रहे, इसको लेकर सभी होटल प्रबंधकों को अंतिम वार्निंग दी गयी है. होटल के इंट्री गेट व रिसेप्शन पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है, […]
थाना स्तर पर की जायेगी जांच, छह माह पर डीएम करेंगे समीक्षा बैठक
पटना : पटना के होटलों में आये लोगों की सुरक्षा व उसकी पहचान हमेशा बरकरार रहे, इसको लेकर सभी होटल प्रबंधकों को अंतिम वार्निंग दी गयी है. होटल के इंट्री गेट व रिसेप्शन पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि होटल में ठहरे हुए लोगों की पहचान हमेशा बरकरार रहे और कम-से-कम तीन माह का डाटाबेस प्रबंधन के पास स्टोर रहे. ऐसा नहीं करने वाले होटलों पर फरवरी से कार्रवाई की जायेगी और लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है. होटल की सुरक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है.
होटल में बाहर से आये लोग रहते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा होटल प्रबंधक का होता है. अगर होटल में कोई घटना होती है, तो उसकी जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे की रिकाॅर्डिंग कम-से-कम तीन माह स्टोर रहे, जिसकी जांच समय-समय पर की जाये.
—कुमार रवि, डीएम, पटना
अग्निशमन की पूरी हो व्यवस्था
होटलों में अग्नि सुरक्षा सहित उपलब्ध सुविधाओं को ठीक करने के लिए पूर्व में वार्निंग दी गयी थी, जिसमें सुधार को लेकर कई निर्देश दिये गये थे. डीएम ने कहा था कि सुरक्षा में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. इसको लेकर होटलों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के संबंध में एक फॉर्मेट में सारी जानकारियां मांगी गयी हैं. उन बिंदुओं पर आगे की कार्रवाई होगी. कमी पाये जाने पर होटल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन को होटल के संबंध में कोई सुझाव dm-patna.bih@nic.in ई-मेल के माध्यम से दे सकते हैं.
इन बिंदुओं पर होगी जांच
सुझाव व शिकायत बॉक्स
सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था एवं मॉनीटरिंग की सुविधा
सुरक्षा गार्ड को प्रशिक्षण देने की स्थिति
आपदा की स्थिति से निबटने की तैयारी कैसी है
अग्निशमन की व्यवस्था क्या की गयी है
लोगों को भूकंप के दौरान बचाने के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण
वाहन पार्किंग की व्यवस्था.
परिसर में फर्स्ट एड की सुविधा, इमरजेंसी एग्जिट की व्यवस्था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement