36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अंकुर को माइंस गैंग ने मारी थी गोली, तीन धराये

खुलासा. वर्चस्व कायम करने व क्षेत्र में दहशत फैलाने को लेकर िदया गया घटना को अंजाम 17 जनवरी को सहदेव महतो मार्ग में मारी गयी थी छात्र नेता को गोली पटना : छात्र नेता अंकुर शर्मा को वर्चस्व कायम करने व क्षेत्र में दहशत फैलाने को लेकर माइंस गैंग ने गोली मारी थी. इस मामले […]

खुलासा. वर्चस्व कायम करने व क्षेत्र में दहशत फैलाने को लेकर िदया गया घटना को अंजाम
17 जनवरी को सहदेव महतो मार्ग में मारी गयी थी छात्र नेता को गोली
पटना : छात्र नेता अंकुर शर्मा को वर्चस्व कायम करने व क्षेत्र में दहशत फैलाने को लेकर माइंस गैंग ने गोली मारी थी. इस मामले में पुलिस ने माइंस गैंग के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों में शुभम सिंह (नकनान टोला, बड़हारा, भोजपुर), खुशबु सिंह उर्फ अविनाश सिंह (न्यू राजपुताना, गर्दनीबाग) व आशीष उर्फ अनिल सिंह (शिवपुरी, शास्त्री नगर) शामिल है.
निशु खान अब भी फरार : इन लोगों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पकड़े गये तीनों की तलाश पुलिस को कई मामलों में थी. खुशबू के पिता पुलिस विभाग में है और इसके खिलाफ कई मामले पहले भी दर्ज है. हालांकि, अंकुर शर्मा पर फायरिंग करने का आरोपित निशु खान अभी भी फरार है.
सूत्रों के अनुसार इस मामले में यह बात भी सामने आयी थी कि अंकुर शर्मा के एक दोस्त को निशु खान व अन्य गोली मारने आये थे, लेकिन अंकुर को गोली लग गयी थी. उक्त दोस्त का फेसबुक पर ही निशु खान के गर्लफ्रेंड से विवाद हुआ था और फिर निशु खान ने अपने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था. निशु खान समनपुरा का रहनेवाला है, लेकिन वह अपने घर से फरार है.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आपसी वर्चस्व व क्षेत्र में दहशत कायम करने के लिए माइंस गैंग के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया गया था. फायरिंग कर घायल करने के मामले में तीन की गिरफ्तारी की गयी है
और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि 17 जनवरी को श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड के सहदेव महतो मार्ग में छात्र नेता अंकुर शर्मा को गोली मार कर घायल कर दिया था.
पटना. सौरभ के अपहरणकर्ता के संबंध में पुलिस को काफी जानकारी हासिल हो चुकी है. बाइक के नंबर की लिस्ट खंगाली जा चुकी है. सूत्रों का कहना है कि अपहरणकर्ता सारण इलाके का ही है.
लेकिन अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है, क्योंकि वह पकड़ा नहीं गया है. दूसरी ओर पुलिस का दावा है कि अपहरणकर्ता को एक-दो दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दूसरी ओर पुलिस ने बुधवार को सौरभ से फिर से पूछताछ की तो उसने पूरे घटना की जानकारी दी और हुलिया भी बताया. इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि वह मामा थे. लेकिन वह मामा कौन थे, यह वह नहीं बता पाया. जिससे स्पष्ट है कि सौरभ ने उक्त बच्चे को देखा है. इसके साथ ही पुलिस को उसका बैग भी नहीं मिल पाया.
स्टेशन के समीप दिखे बाइक सवार अपहरणकर्ता : स्टेशन के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को पुलिस ने खंगाला तो वे दोनों ही युवक की फोटो आयी, जो सौरभ को अपने साथ ले गये थे. इससे यह स्पष्ट हुआ कि उन दोनों युवकों ने रेलवे स्टेशन के समीप बच्चे को छोड़ा और वहां से भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें