Advertisement
बिहार : अब कुत्ते भी पकड़ेंगे शराब, 20 कुत्ते जल्द किये जायेंगे प्रशिक्षित
राज्य के स्वान दस्ते में खासतौर से प्रशिक्षित 20 कुत्ते जल्द किये जायेंगे शामिल पटना : राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी अभियान को हर तरह से सफल बनाने और इसकी तस्करी पर नकेल कसने के लिए अब विशेष किस्म के प्रशिक्षित कुत्तों का भी सहारा लिया जायेगा. पुलिस बेड़े में जल्द ही ऐसे 20 प्रशिक्षित […]
राज्य के स्वान दस्ते में खासतौर से प्रशिक्षित 20 कुत्ते जल्द किये जायेंगे शामिल
पटना : राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी अभियान को हर तरह से सफल बनाने और इसकी तस्करी पर नकेल कसने के लिए अब विशेष किस्म के प्रशिक्षित कुत्तों का भी सहारा लिया जायेगा. पुलिस बेड़े में जल्द ही ऐसे 20 प्रशिक्षित कुत्तों को शामिल किया जायेगा. बिहार में यह पहला मौका है, जब सूबे के स्वान दस्ते में इस तरह के प्रशिक्षित कुत्ते शामिल होने जा रहे हैं.
फिलहाल इन्हें यहां लाकर इनकी उपयोगिता देखी जायेगी. अगर इसकी उपयोगिता साबित हो जाती है तो इनकी संख्या बढ़ायी जायेगी. इन्हें पंजाब के मोहाली स्थित होमगार्ड केनाइन ट्रेनिंग एंड ब्रीडिंग इंस्टीट्यूट से खरीदा जा रहा है.
प्रत्येक कुत्ते की कीमत करीब तीन लाख बतायी जा रही है. इन कुत्तों को खासतौर से शराब को सूंघकर पता लगाने और पकड़ने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. जमीन में शराब को गाड़ कर रखने पर भी ये इसका पता आसानी से लगा सकते हैं. सूंघते हुए किसी शराब की खेप के सही ठिकाने पर पहुंच कर इन्हें पकड़ने में भी इनकी महारत होगी. इन कुत्तों को खासतौर से तलाशी अभियान और सीमा पर चेकिंग के दौरान लगाया जायेगा.
51 कुत्ते हैं स्वान दस्ते में पहले से राज्य में
वर्तमान में बिहार पुलिस के स्वान दस्ते में 51 कुत्ते हैं, जिनमें 49 लैब्राडोर और दो जर्मन शेफॉर्ड हैं. इनमें 26 कुत्ते हर तरह के एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) और पांच कुत्ते लैंड माइंस का पता लगाने के लिए खासतौर से प्रशिक्षित हैं. विस्फोटक का पता लगाने वाले कुत्तों को ईडी (एक्सप्लोसिव डिटेक्टर) और लैंड माइंस का पता लगाने वाले को एमडी (माइंस डिटेक्टर) कहते हैं.
लैंड माइंस का पता लगाने के एक्सपर्ट ये कुत्ते इतने पारंगत हैं कि जमीन के नीचे पांच-छह फुट की गहराई में भी इसका पता आसानी से लगा सकते हैं. इनके अलावा 20 ट्रैकर कुत्ते हैं, जिन्हें किसी घटना या वारदात के दौरान मौके पर मौजूद सबूतों या निशानदेही के आधार पर इनका पीछा कर पकड़ने में महारत हासिल है. अब स्वान दस्ते में शराब का पता लगाने वाले 20 नये कुत्ते भी शामिल होने जा रहे हैं.
लैब्राडोर प्रजाति के हैं सभी कुत्ते
शराब का पता लगाने के लिए खासतौर से ट्रेंड किये गये ये सभी 20 कुत्ते लैब्राडोर प्रजाति के होंगे. इस प्रजाति के कुत्तों में सूंघने की ताकत जबरदस्त होती है. किसी घटनास्थल पर अगर किसी वस्तु की गंध इन्हें मिल जाती है तो ये उनका पीछा कई किमी तक भी आसानी से कर सकते हैं. इन्हें पंजाब के सेंटर में एक साल की विशेष ट्रेनिंग सिर्फ शराब को सूंघकर पकड़ने की दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement