36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल इंजन सरकार से विकास को रफ्तार : पासवान

पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खा़द्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. दोनों जगह एनडीए गठबंधन के डबल इंजन की सरकार से विकास […]

पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खा़द्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है.

दोनों जगह एनडीए गठबंधन के डबल इंजन की सरकार से विकास की रफ्तार को बड़ी गति मिली है. उन्होंने कहा कि वे विकास के कार्यों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बिहार की जनता तक पहुंचाने का काम करें. वे मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा के चुनाव के साथ सभी राज्यों के चुनाव एक साथ कराने को सही और सराहनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि जैसे देश में सभी पर्व-त्योहार निर्धारित तिथि पर होते हैं उसी तरह लोकतंत्र का पर्व चुनाव भी निर्धारित समय पर होना चाहिए.

बाल विवाह व दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए आयोजित मानव शृंखला को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि इसने समाजिक कुप्रथा के खिलाफ पूरे देश में बिहारवासियों ने एक बड़ा संदेश दिया है. इस दौरान रामविलास पासवान ने बिहार में संगठन विस्तार के बारे में निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें