Advertisement
बिहार : राज्य में आईटी हब व आईटी पार्क को लेकर पहली बार बनेगी कंपनी
वित्त विभाग से मिली अनुमति, अब होगा मजबूत प्रबंधन पटना : राज्य में आईटी के क्षेत्र में बेहतर विकास और मजबूत प्रबंधन स्थापित करने के लिए सरकार ने एक विशेष आईटी कंपनी तैयार की है. इस कंपनी को मूर्त रूप दे दिया गया है और वित्त विभाग की तरफ से भी इस पर अंतिम रूप […]
वित्त विभाग से मिली अनुमति, अब होगा मजबूत प्रबंधन
पटना : राज्य में आईटी के क्षेत्र में बेहतर विकास और मजबूत प्रबंधन स्थापित करने के लिए सरकार ने एक विशेष आईटी कंपनी तैयार की है. इस कंपनी को मूर्त रूप दे दिया गया है और वित्त विभाग की तरफ से भी इस पर अंतिम रूप से मुहर लग गयी है. अब कंपनी को जमीन पर उतारने की तैयारी तेजी से शुरू हो गयी है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि फरवरी के मध्य तक इसे लॉन्च किया जायेगा.
कैबिनेट की स्वीकृति पहले ही इसे मिली हुई है. इस आईटी कंपनी का मुख्य कार्य राज्य में तैयार होने वाले आईटी हब (पटना), आईटी पार्क (राजगीर) समेत अन्य आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कराने के साथ-साथ आईटी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश कराने से संबंधित तमाम प्रस्तावों को तैयार कर इन्हें अमल में लाने की भी जिम्मेदारी होगी. साथ ही आईटी में निवेश को प्रोत्साहित करने और दूसरे राज्यों या देश में प्रचार-प्रसार करने का काम भी यह कंपनी करेगी.
सूबे में यह पहला मौका है जब आइटी को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार इस तरह की कोई अलग कंपनी तैयार की जा रही है. बिहार में अगर कोई कंपनी आईटी के क्षेत्र में निवेश करना चाहेगी, तो उसके लिए सभी जरूरी संसाधनसमेत अन्य सुविधाएं मुहैया करायेगी. ताकि निवेशकों को किसी तरह की समस्या नहीं हो और उन्हें लंबी प्रक्रिया से होकर नहीं गुजरना पड़े. राज्य में आईटी से जुड़े सभी तरह के प्रबंधन कार्य की देखरेख इसी कंपनी के तहत होगा.
50-60 लोगों की होगी नियुक्ति
इस कंपनी के प्रमुख एमडी (प्रबंध निदेशक) होंगे, जिसका चयन सरकार के स्तर से किया जायेगा. इसके अलावा तीन-चार निदेशक भी बहाल किये जायेंगे. आईएएस रैंक के किसी अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसमें विभिन्न स्तर के 50 से 60 लोगों की नियुक्ति दो-तीन चरणों में होगी. इसमें इंजीनियर, कानूनी जानकारी से लेकर आईटी विशेषज्ञ और इससे जुड़े लोग शामिल होंगे. कंपनी लॉन्च होने के बाद इन लोगों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी तुरंत ही शुरू हो जायेगी.
विशेष आईटी कंपनी तैयार करने से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं. जल्द ही इस कंपनी को लाॅन्च कर दिया जायेगा. राज्य सरकार ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. आईटी के क्षेत्र में निवेश और प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए इस कंपनी को बिहार में पहली बार बनाया गया है.
राहुल सिंह, सचिव, वित्त विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement