पटना : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को पटना आयेंगे. वे विशेष विमान से लगभग दो बजे यहां पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के साथ राज्य में नेशनल हाईवे (एनएच) और नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा करेंगे. साथ ही सीवरेज से जुड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा कर कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे.
महात्मा गांधी सेतु का पुनरुद्धार, पटना-बक्सर, पटना-डोभी व बख्तियारपुर-खगड़िया फोरलेन के निर्माण कार्य सहित अन्य एनएच की समीक्षा करेंगे. पिछले साल 14 अक्तूबर को प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर एनएच और सीवरेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ था.