पहल. कोल इंडिया ने 3,50,000 टन कोयले का किया आवंटन
Advertisement
बालू-गिट्टी के बाद अब कोयला बेचेगी बिहार सरकार
पहल. कोल इंडिया ने 3,50,000 टन कोयले का किया आवंटन पटना : बिहार सरकार बालू और गिट्टी के बाद अब कोयला भी बेचेगी. इसके लिए कोल इंडिया ने बिहार के कोयले के आवंटन तय कर दिया है. राज्य सरकार ने भी इसकी तैयारी कर ली है. उसने इसके लिए बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड और […]
पटना : बिहार सरकार बालू और गिट्टी के बाद अब कोयला भी बेचेगी. इसके लिए कोल इंडिया ने बिहार के कोयले के आवंटन तय कर दिया है. राज्य सरकार ने भी इसकी तैयारी कर ली है. उसने इसके लिए बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड और बिस्कोमान को नोडल एजेंसी बनाया है. कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा तय वार्षिक कोटे के तहत बिहार को वित्त वर्ष 2018-19 के में झारखंड और ओड़िशा के कोल फील्ड से 3,50,000 टन कोयला मिलेगा. राज्य सरकार के खान व भूतत्व विभाग की देखरेख में बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने टेंडर निकाल कर दोनों राज्यों से कोयला मंगवाने के लिए सर्विस प्रोवाइडर को आमंत्रित किया है.
इस पर 30 जनवरी को निर्णय लिया जायेगा. यह कोयला राज्य के माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) सेक्टर को उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सरकार करेगी. इसके अंतर्गत ईंट-भट्ठा, बेकरी सहित अन्य लघु उद्योग आते हैं. कोल इंडिया लिमिटेड ने 3,50,000 टन कोयले का आवंटन किया है. इसमें से करीब 2,50,000 टन कोयला झारखंड के सेंट्रल कोल फील्ड से और करीब एक लाख टन कोयला ओड़िशा के महानदी कोल फील्ड से बिहार को मिलेगा. खान और भूतत्व विभाग के विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने बताया कि विभाग की पहल पर 10 साल में पहली बार कोल इंडिया लिमिटेड से आवंटित कोयला मंगवाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
खान और भूतत्व विभाग की देखरेख में बिक्री
टेंडर निकला
2.50 लाख टन कोयला झारखंड के सेंट्रल कोल फील्ड से मिलेगा
एक लाख टन कोयला ओड़िशा के महानदी कोल फील्ड से मुहैया होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement