गणतंत्र दिवस. राज्यपाल ने गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन, कहा
Advertisement
कानून का राज स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता
गणतंत्र दिवस. राज्यपाल ने गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन, कहा राज्य सरकार ने सामाजिक सुधार की कड़ी को आगे बढ़ाया पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गांधी मैदान में ‘गणतंत्र दिवस’ के अवसर पर राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सुशासन व न्याय के साथ विकास के लिए सार्थक प्रयास […]
राज्य सरकार ने सामाजिक सुधार की कड़ी को आगे बढ़ाया
पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गांधी मैदान में ‘गणतंत्र दिवस’ के अवसर पर राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सुशासन व न्याय के साथ विकास के लिए सार्थक प्रयास किया है. कानून का राज’ स्थापित रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कायम है. राज्यपाल ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, सुशासन के कार्यक्रम, विकसित बिहार के सात निश्चय, लोक संवाद कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टार्टअप नीति, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन अधिनियम-2016 आदि का उल्लेख करते हुए इनके सफल कार्यान्वयन की बात कही. उन्होंने कहा कि विकासात्मक कार्यों का लाभ समाज को तब तक शत-प्रतिशत नहीं मिलता है, जब तक कि समाज व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूक नहीं हो सकता.
बिहार गौरवशाली इतिहास व संपन्न विरासत से परिपूर्ण : राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुधार की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पिछल दो अक्तूबर से बाल-विवाह व दहेज-प्रथा के उन्मूलन हेतु राज्यव्यापी अभियान प्रारंभ किया है.
21 जनवरी को बाल विवाह तथा दहेज प्रथा के विरुद्ध बिहारवासियों ने लगभग 14 हजार किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाकर इस अभियान के समर्थन में अपने संकल्प का प्रकटीकरण किया है. राज्यपाल ने कहा कि बिहार गौरवशाली इतिहास और संपन्न विरासत से परिपूर्ण है. विकास के साथ-साथ कला, संस्कृति व पर्यटन क्षेत्र के संवर्द्धन पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है. बीते वर्ष 23 से 25 दिसंबर तक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व का ‘शुकराना समारोह’ का आयोजन भव्य और सफलतापूर्वक आयोजित
किया गया.
राज्य में सभी जाति, धर्म और संप्रदाय के बीच अनुकरणीय समन्वय
बापू के ‘चंपारण सत्याग्रह’ की ऐतिहासिक स्मृति के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2017-18 को ‘चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह’ के रूप में मनाया जा रहा है. राज्यपाल ने कहा कि चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का समापन बिहार दिवस’ के अवसर पर किया जायेगा़ ‘1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव के अवसर पर 23 से 25 अप्रैल, 2018 तक तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी जाति, धर्म और संप्रदाय के बीच अनुकरणीय समन्वय है़ उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि समाज में सद्भाव व भाईचारा का वातावरण कायम रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement