22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गांधी मैदान के चारों ओर होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा

पटना : गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान सहित पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. गांधी मैदान में आयोजित समारोह की सुरक्षा तीन लेयर में बनायी गयी है. समारोह में आनेवाले लोगों की जांच के लिए हर गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और बिना जांच के किसी भी व्यक्ति की […]

पटना : गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान सहित पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. गांधी मैदान में आयोजित समारोह की सुरक्षा तीन लेयर में बनायी गयी है. समारोह में आनेवाले लोगों की जांच के लिए हर गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और बिना जांच के किसी भी व्यक्ति की इंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. गुरुवार की देर शाम से ही गांधी मैदान के आस-पास के इलाकों में पांच हजार से अधिक पुलिस के जवान एवं 100 से अधिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है.
रात में बॉर्डर इलाकों को सील करते हुए राजधानी में घुसनेवाली सभी गाड़ियों की जांच की गयी है. इसके साथ ही होटलों की भी जांच की जा रही है. खास बात यह है कि अत्याधुनिक हथियारों व संसाधनों से लैस स्वाट की भी तैनाती गांधी मैदान इलाके में की जायेगी. साथ ही बीएमपी, एसटीएफ, एसएसबी,सीआईएसएफ, सीआरपीएफ व बिहार पुलिस के पदाधिकारी एवं जवान शामिल होंगे.
समारोह के लिए छह क्विक रिस्पांस टीमें बनीं : गणतंत्र दिवस को लेकर छह क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनी है, जो एक सूचना मिलने पर घटनास्थल पर तुरंत पहुंच जायेगी. इस टीम को शहर के छह जगहों पर तैनात किया जायेगा.
सादे वेश में पुलिसकर्मियों को संवेदनशील स्थानों पर लगाया जायेगा. खास कर काफी संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. गांधी मैदान के आसपास के भवनों पर भी पुलिस टीम तैनात कर दी गयी है. इसके अलावा उन भवनों में चल रहे कार्यालयों व उनमें काम करनेवाले कर्मियों की लिस्ट भी जुटा कर सत्यापन कर लिया गया है. सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र में निगाह रखने का निर्देश भी दिया गया है.
ऐसे होगा कार्यक्रम
– 8:38 बजे : मुख्यमंत्री का गांधी मैदान में आगमन
– 8:42 बजे : राज्यपाल का शहीद ए कारगिल स्मृति पर माल्यार्पण
– 8:45 बजे : राज्यपाल कारगिल चौक से गांधी मैदान रवाना होंगे.
– 8:51 बजे : राष्ट्रीय सलामी
– 8:52 बजे : राज्यपाल द्वारा जीप में परेड का निरीक्षण
– 9:00 बजे : राज्यपाल द्वारा झंडोत्तोलन व सलामी
– 9:19 बजे : राज्यपाल द्वारा पुरस्कार एवं प्रशंसापत्र का वितरण
– 9:35 बजे : राज्यपाल का अभिभाषण
– 9:47 बजे : परेड का समापन
– 9:47 बजे : झांकियों का प्रदर्शन
– 10:21 बजे : महामहिम का राजभवन के लिए प्रस्थान
– 10:22 बजे : मुख्यमंत्री गांधी मैदान से करेंगे प्रस्थान
गांधी मैदान में ऐसे करेंगे कार्डधारी प्रवेश
– नीले रंग के कार्ड वाले वाहनों का प्रवेश गेट संख्या 10 से होगा.
– बैगनी रंग के कार्ड वाले स्टिकर की गाड़ियां गेट-10 से प्रवेश करेंगी.
– हरे रंग की स्टिकर वाली गाड़ियां गेट नंबर 10 से प्रवेश करेंगी.
– नारंगी रंग (बी-1) के स्टिकर वाली गाड़ियों के कार्डधारी गेट – 09 से प्रवेश करेंगे.
– लाल रंग के कार्डधारी गेट-11 से प्रवेश करेंगे.
– पीले रंग के कार्डधारी प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधि गेट-9 से प्रवेश करेंगे.
– गुलाबी रंग के कार्ड वाले स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में आये परिवार गेट-10 से प्रवेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें