Advertisement
जमीन विवाद में चाकूबाजी, सात लोग घायल
मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दीछपरा, धजवा टोला गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट व चाकूबाजी की घटना हुई. इसमें सात लोग घायल हो गये. घायलों को मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दो की हालत नाजुक देख कर पटना […]
मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दीछपरा, धजवा टोला गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट व चाकूबाजी की घटना हुई. इसमें सात लोग घायल हो गये. घायलों को मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दो की हालत नाजुक देख कर पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार हल्दीछपरा, धजवा टोला निवासी विष्णु देव राय व पटीदार सुरेश राय के बीच जमीन तथा घर के हिस्से को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था.
इसी बीच मंगलवार को अचानक किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग गाली-गलौज कर पर उतर आये. देखते- देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी -डंडा लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. इसी बीच चाकूबाजी व रोड़ेबाजी भी शुरू हो गयी. इस घटना में बंधु राय, चांदमुनी देवी, सीता देवी, दौलतिया कुमारी, सुरेश राय व विष्णु राय और चाकू लगने से जितेंद्र राय गंभीर रूप से घायल हो गये. चांदमुनी देवी और बंधु राय को उचित इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. इस संबंध में दोनों पक्षों के लोगो ने मनेर थाना में एक- दूसरे के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत की है. मनेर पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement