27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : …जब सरस्वती पूजा के नाम पर बीएन कॉलेज हॉस्टल में पूरी रात चला अश्लील डांस

पटना : बीएन कॉलेज के हॉस्टल में सरस्वती पूजा के मौके पर सोमवार की रात सांस्कृतिक आयोजन के नाम पर आॅर्केस्ट्रा गर्ल्स का अश्लील नृत्य कराया गया. पूरी रात वहां इस तरह के नृत्य व संगीत की महफिल जमी रही, लेकिन न तो पटना विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन को और न ही पुलिस को ही […]

पटना : बीएन कॉलेज के हॉस्टल में सरस्वती पूजा के मौके पर सोमवार की रात सांस्कृतिक आयोजन के नाम पर आॅर्केस्ट्रा गर्ल्स का अश्लील नृत्य कराया गया. पूरी रात वहां इस तरह के नृत्य व संगीत की महफिल जमी रही, लेकिन न तो पटना विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन को और न ही पुलिस को ही इसकी भनक लगी.
मंगलवार की सुबह वीडियो वायरल होने पर मामले की जानकारी होते ही विवि प्रशासन जागा और कॉलेज प्रशासन ने पूजा समिति के छात्रों पर एफआइआर दर्ज करायी. साथ ही शोकाॅज भी किया गया है. मामले को लेकर पटना विवि के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने स्वयं मंगलवार को कॉलेज और हाॅस्टलों का दौरा किया और कॉलेज प्रशासन को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया.
छात्रों पर की गयी प्राथमिकी
बीएन कॉलेज प्रशासन ने पूजा समिति के छात्रों के खिलाफ जो प्राथमिकी दर्ज करायी है, उसमें बीए के गजेंद्र कुमार व सन्नी कुमार, बीएससी के वंेकेटेश कुमार, बायोटेक के रॉबिंसन समेत पूजा समिति के अन्य सदस्य व संरक्षक छात्रों को आरोपित बनाया गया है. कॉलेज प्रशासन ने लिखा है कि बगैर अनुमति के ही सरस्वती पूजा के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के बहाने छात्रों ने हॉस्टल कैंपस में आॅर्केस्ट्रा गर्ल्स का अश्लील नृत्य कराकर संस्था की गरिमा को कलंकित किया है.
36 घंटे में मांगा नोटिस का जवाब
कॉलेज प्रशासन हॉस्टल में असामाजिक तत्वों का अवैध प्रवेश कराने, असामाजिक गतिविधि आदि के संबंध में भी कार्रवाई का निर्देश दिया है. शोकाॅज देकर हाॅस्टल में रह रहे सभी छात्रों से पूछा गया है कि बिना कॉलेज के अनुमति के अश्लील नृत्य किन परिस्थितियों में कराया गया है और क्यों न उन पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए उनका आवंटन रद्द कर दिया जाये? उन्हें 36 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है. उनकी संलिप्तता है या नहीं, उस संबंध में भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
पांच लोगों की कमेटी करेगी की जांच, तीन दिनों में रिपोर्ट
मामले को लेकर पांच शिक्षकों की एक कमेटी बनायी गयी है. इसमें अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डाॅ राजलक्ष्मी, गणित के विभागाध्यक्ष डॉ जाके पलई, भूगोल के विभागाध्यक्ष डाॅ रतन कुमार, डाॅ एसबी राय , डा मुरारी शरण शामिल हैं. तीन दिनों के भीतर कमेटी को जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है.
डीएम ने बनायी जांच कमेटी, तीन दिनों में रिपोर्ट देने को कहा: पटना के डीएम कुमार रवि ने बीएन कॉलेज के हाॅस्टल में अश्लील डांस की जांच का आदेश दिया है. डीएम ने सदर एसडीओ और टाउन डीएसपी को जांच कर तीन दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है. साथ उन्होंने दोषियों पर विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने निर्देश दिया है.
-वीडियो वायरल होने पर जागा प्रशासन, चार छात्रों पर नामजद व दर्जनों अज्ञात पर प्राथमिकी
-कॉलेज प्रशासन ने बनायी पांच सदस्यीय जांच टीम, कुलपति पहुंचे
-डीएम ने भी गठित की जांच कमेटी, कड़ी कार्रवाई का निर्देश
डर्टी डांस का पुलिस जवानों ने भी लिया मजा
खास बात यह है कि वहां तैनात पुलिस के करीब एक दर्जन जवान भी अश्लील डांस का जमकर मजा लेते दिखायी दिये. पुलिस की मौजूदगी में वहां फायरिंग का दावा भी किया जा रहा है.
हालांकि पुलिस इससे इन्कार कर रही है. सिटी एसपी (मध्य) अमरकेश डी ने
मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है. इस बात की जांच की जा रही है कि पुलिस के जवानों ने अश्लील डांस होने की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को क्यों नहीं दी और उसे रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया? अगर इसमें उनकी भी संलिप्तता सामने आती है तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अमरकेश डी ने बताया कि पीरबहोर थाने में चार छात्रों गजेंद्र, वेंकटेश, सन्नी व रॉबिंसन के खिलाफ नामजद व दर्जनों अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही वहां तैनात पुलिस जवानों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. जिनकी भी संलिप्तता सामने आयेगी, उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
हॉस्टल में पूजा का आयोजन किया गया था, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गयी थी. देर रात कुछ आर्केस्ट्रा गर्ल्स का अश्लील डांस कराया गया, जिसकी सूचना मिलने के बाद हमने कड़ी कार्रवाई की है. प्राथमिकी व शोकाॅज किया गया है. जांच के लिए कमेटी भी बना दी गयी है.
प्रो राजकिशोर प्रसाद, प्राचार्य, बीएन कॉलेज
मैं देर शाम तक हाॅस्टल में था, उस समय तक ऐसे किसी आयोजन की बात नहीं थी. छोटा स्टेज बनाया गया था. पूछने पर बताया गया कि माता का जागरण कराया जाना है. देर रात अश्लील डांस कराया गया, जिसकी जानकारी सुबह में मिली. जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.
प्रो डीएन सिन्हा, हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट, बीएन कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें