Advertisement
भूकंप सुरक्षा सप्ताह के समापन पर पुरस्कार बांटे
पटना : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 15 से 21 जनवरी तक किया. इस दौरान भूकंप से सुरक्षित करने के साथ-साथ आपदा मुक्त बनाने का अलग-अलग संस्थानों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी, बिहार के पंचायत प्रतिनिधि और कई प्रमुख कार्यालय शामिल हैं. इसमें एनडीआरएफ […]
पटना : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 15 से 21 जनवरी तक किया. इस दौरान भूकंप से सुरक्षित करने के साथ-साथ आपदा मुक्त बनाने का अलग-अलग संस्थानों को प्रशिक्षण दिया गया.
इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी, बिहार के पंचायत प्रतिनिधि और कई प्रमुख कार्यालय शामिल हैं. इसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने सहयोग दिया. इस आयोजन में सक्रिय योगदान करने वाली संस्थाओं और लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए आयोजित चित्रांकन और नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया.
चित्रांकन प्रतियोगिता में क्लास एक से पांच के ग्रुप-1 में अंशु कुमारी को प्रथम पुरस्कार, पिंकी कुमारी को द्वितीय और तरुण राज को तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं क्लास छह से ऊपर ग्रुप-दो में गोलू कुमार को प्रथम, कृष्णा कुमार को द्वितीय पुरस्कार और अंजलि कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला.नारा लेखन प्रतियोगिता में क्लास एक से पांच के ग्रुप-1 में मधु कुमारी को प्रथम पुरस्कार, पूजा कुमारी को द्वितीय पुरस्कार और लक्ष्मी कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं क्लास छह से ऊपर ग्रुप-दो में राधा कुमारी को प्रथम पुरस्कार, रमन्ति कुमारी को द्वितीय पुरस्कार और कुसुम कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
इस समारोह में महानिदेशक, बिहार अग्निशाम सेवा एवं होम गार्ड्स पीएन राय, प्राधिकरण के सचिव सांवर भारती, प्राधिकरण के विशेष कार्य पदाधिकारी एसबी तिवारी, एनडीआरएफ के समादेष्टा विजय सिन्हा, एसडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एके झा और केके झा, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अन्य पदाधिकारी एवं कार्मिक, पीएमसीएच सहित अन्य कार्यालयोंके प्रतिनिधि, सेव द चिल्ड्रेन तथा अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का संचालन प्राधिकरण के वरीय सलाहकार डॉ शंकर दयाल और परियोजना पदाधिकारी डॉ मधुबाला ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement