Advertisement
कृषि वैज्ञानिकों और अफसरों में समन्वय के लिए बनी कमेटी
पटना : कृषि विभाग ने कृषि अधिकारियों और वैज्ञानिकों के बीच समन्वय बनाने का उपाय सुझाने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी बिहार कृषि विवि के कुलपति डाॅ एके सिंह की अध्यक्षता में बनायी है. कमेटी आत्मा के अधिकारी और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के बीच समन्वय नहीं होने का कारणों को तलाशेगी. साथ ही […]
पटना : कृषि विभाग ने कृषि अधिकारियों और वैज्ञानिकों के बीच समन्वय बनाने का उपाय सुझाने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी बिहार कृषि विवि के कुलपति डाॅ एके सिंह की अध्यक्षता में बनायी है. कमेटी आत्मा के अधिकारी और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के बीच समन्वय नहीं होने का कारणों को तलाशेगी.
साथ ही समस्याओं के निराकरण का उपाय सरकार को सुझाएगी.कमेटी एक पखवारे में अपना रिपोर्ट देगी. बीएयू के प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ आरके सोहाने और आईसीएआर के पूर्वी क्षेत्र निदेशक वीपी भट्ट को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. बामेती ने निदेशक गणेश राम इसके सदस्य सचिव होंगे. बताया जा रहा है कि पंचायत स्तकर पर लगने वाले चौपाल में अधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं. इसके बाद समन्वय के लिए यह कमेटी बनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement