Advertisement
बिहार : ‘सफलता को लालटेन युग के हताश लोग नहीं देख पाते’ : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि देश में सबसे ज्यादा बाल विवाह 42.5 फीसद के साथ बिहार का पहले पायदान पर होना और दहेज हत्या के मामले में दूसरे स्थान पर होना एक सामाजिक अभिशाप है. इसके विरुद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील को राज्य की जनता का स्वतः […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि देश में सबसे ज्यादा बाल विवाह 42.5 फीसद के साथ बिहार का पहले पायदान पर होना और दहेज हत्या के मामले में दूसरे स्थान पर होना एक सामाजिक अभिशाप है. इसके विरुद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील को राज्य की जनता का स्वतः स्फूर्त समर्थन मिला है. भगवान सूर्य ने भी छठ व्रत करने वाले समाज का साथ दिया. जिससे मानव शृंखला के दिन तापमान छह डिग्री अधिक रहा.
2018 की मानव शृंखला ने पिछले साल की तुलना में 16 फीसद अधिक लंबी लकीर खींच कर नया विश्व कीर्तिमान बनाया है. दोपहर की धूप में चमकती सफलता को भी लालटेन युग के हताश लोग नहीं देख पाते. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के कुसंग के बावजूद बिहार प्रदेश कांग्रेस में जिनका विवेक नष्ट नहीं हुआ, उन्होंने सामाजिक मुद्दे पर मानव शृंखला में भाग लिया या इसका नैतिक समर्थन किया. राहुल गांधी ने महादलित नेता का अपमान कर जिनको कमान सौंपी है वे पार्टी को राजद की बी टीम बनाने पर तुले हैं. कभी देश का नेतृत्व करने वाली पार्टी आज सकारात्मक विपक्ष भी नहीं बन पा रही है.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की पहल के बाद इंडियन आॅयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत राज्य के 19.13 लाख गरीब परिवारों को इस साल मार्च तक मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करायेगा. अब तक 21.72 लाख परिवारों तक यह लाभ पहुंचाया जा चुका है. एनडीए सरकार गरीब महिलाओं को धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति दिलायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement