पटना: सावधान! यदि आप अपने बच्चे का किसी प्राइवेट स्कूल की नर्सरी या अन्य क्लास में एडमिशन कराने जा रहे हैं, तो बिचौलियों से सतर्क रहें. ऐसे लोग मनचाहे स्कूल में एडमिशन कराने का झांसा देकर आप से मनमानी रकम ऐंठ सकते हैं.
Advertisement
प्राइवेट स्कूल में एडमिशन दिलाने जा रहे हैं तो रहें सावधान
पटना: सावधान! यदि आप अपने बच्चे का किसी प्राइवेट स्कूल की नर्सरी या अन्य क्लास में एडमिशन कराने जा रहे हैं, तो बिचौलियों से सतर्क रहें. ऐसे लोग मनचाहे स्कूल में एडमिशन कराने का झांसा देकर आप से मनमानी रकम ऐंठ सकते हैं. एडमिशन के मौसम में राजधानी में भी ऐसे लोगों की सक्रियता बढ़ […]
एडमिशन के मौसम में राजधानी में भी ऐसे लोगों की सक्रियता बढ़ जाती है. इसे देखते हुए कई स्कूलों ने अपनी वेबसाइट समेत अपने गेट व नोटिस बोर्ड पर भी चेतावनी (नोटिस) चस्पा कर सतर्क रहने की चेतावनी भी दे डाली है. दूसरी तरफ कुछ अभिभावकों की मानें, तो इस कार्य में स्कूल से जुड़े प्रभावी लोगों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. हाल के वर्षों के दौरान राजधानी के प्राइवेट स्कूल प्रबंधनों व अभिभावकों के ऐसे खट्टे अनुभव रहे हैं. हालांकि कुछ स्कूलों की ओर से कहा जा रहा है कि यदि कोई रुपये लेकर एडमिशन कराने की बात करता है तो पुलिस को उसकी सूचना दें.
स्कूल प्रबंधक के करीबी ही एजेंट
एक अभिभावक श्याम सुंदर समेत अन्य अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के करीबी कर्मचारी ही एजेंट का कार्य करते हैं. वे पहले तो अभिभावकों को प्रक्रिया के तहत औपचारिकताएं पूरी करने की सलाह देते हुए लॉटरी में बच्चे का चयन हो जाने के प्रति आश्वस्त करते हैं. फिर चयन नहीं होने पर एडमिशन कराने के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूलते हैं. इस प्रक्रिया में कुछ लोगों को सफलता मिल जाती है, तो कुछ को निराशा भी हाथ लगती है.
स्कूल को करते हैं बदनाम
डॉन बस्को स्कूल की प्राचार्या सिस्टर अल्फोंसा ने बताया कि पिछले तीन-चार साल पहले एक घटना प्रकाश में आयी थी. एक व्यक्ति को पकड़ा गया था, जिसने एक अभिभावक को रुपये खर्च करने की शर्त पर एडमिशन कराने की बात कही थी. दरअसल, ऐसे लोगों द्वारा स्कूल में एडमिशन शुल्क के अलावा अतिरिक्त रुपये खर्च करने की बात कही जाती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि इसमें स्कूल की कोई रुचि नहीं होती, न ही किसी कर्मचारी की संलिप्तता होती है. बावजूद ऐसे लोगों द्वारा स्कूल को बदनाम किया जाता है. अत: अभिभावकों को हमेशा ही ऐसे लोगों से बचने के लिए आगाह किया जाता है.
एडमिशन के नाम पर कुछ लोग पैसे के लेन-देन की बात कह कर अभिभावकों को बरगलाने का प्रयास करते हैं. अभिभावकों को ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है.
फादर आर्मस्ट्रांग, प्राचार्य, संत माइकल्स
मेरे पास अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं आयी है, हालांकि स्कूल में इस पर काफी ध्यान रखा जाता है. लेकिन लोगों में जानकारी व जागरूकता होना जरूरी है.
ब्रदर एसके डॉन, प्राचार्य, लोयोेला हाई स्कूल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement