Advertisement
बिहार : ….अब स्कार्ट टीम की वर्दी पर लगेगा कैमरा, ट्रेनों की सुरक्षा-व्यवस्था और हो जायेगी मजबूत
कैमरे लगने के बाद ट्रेनों की सुरक्षा-व्यवस्था और हो जायेगी मजबूत संजीत उपाध्याय आरा : पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन सहित देश की ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रेलवे की ओर से नयी पहल शुरू की जायेगी. अब ट्रेनों की सुरक्षा में लगे स्कार्ट पार्टी के जवानों के वर्दी पर […]
कैमरे लगने के बाद ट्रेनों की सुरक्षा-व्यवस्था और हो जायेगी मजबूत
संजीत उपाध्याय
आरा : पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन सहित देश की ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रेलवे की ओर से नयी पहल शुरू की जायेगी. अब ट्रेनों की सुरक्षा में लगे स्कार्ट पार्टी के जवानों के वर्दी पर कैमरे लगाये जायेंगे. इससे ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.
कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी ट्रेनों व प्लेटफाॅर्म पर क्या हो रहा है. इसकी जानकारी ले सकते हैं.
रेलवे की इस पहल से ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत होगी. यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और स्कॉर्ट पार्टी के जवानों पर भी नजर रखी जायेगी. प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत अहमदाबाद रेल मंडल में किया गया है. फिलहाल अहमदाबाद-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में स्काॅर्ट करनेवाले जवानों के यूनिफाॅर्म को कैमरे से लैस किया गया है. आनेवाले दिनों में सभी जोन में इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है.
एक कैमरे पर करीब "4500 होंगे खर्च
राजधानी जैसी ट्रेनों की सुरक्षा में 8 से 10 जवानों को लगाया जाता है. बाकी ट्रेनों में चार से पांच जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है. सुरक्षा की दृष्टि से जवानों की वर्दी पर कैमरे लगाने का प्रावधान किया गया है. एक कैमरा लगाने में करीब साढ़े चार हजार खर्च हो रहे हैं. पहले से ही हमसफर व महामना एक्सप्रेस में कैमरे लगाये जा चुके हैं. दानापुर डिवीजन के सीनियर कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्रा ने बताया कि प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत कर दी गयी है.
यात्रियों की सुरक्षा होगी पुख्ता, नजर में रहेंगे जवान
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्काॅर्ट कर रहेजवानों के यूनिफाॅर्म पर कैमरे लगाये जा रहे हैं. आनेवाले दिनों में हाजीपुर जोन में भी इसे लगाया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. इससे यात्रियों की सुरक्षा भी पुख्ता होगी और स्काॅर्ट पार्टी के जवानों पर भी नजर रहेगी.
रवींद्र कुमार वर्मा, महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त, हाजीपुर जोन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement