Advertisement
बिहार : दिनदहाड़े ऑनर्स पार्ट थ्री की छात्रा से की छेड़खानी, खींचा दुपट्टा
पटना कॉलेज : छात्रों ने छेड़खानी करनेवाले को पीटा, फिर पुलिस को सौंपा पटना : पटना कॉलेज में बुधवार को दिनदहाड़े इतिहास ऑनर्स पार्ट थ्री के छात्र आलम ने अपनी ही सहपाठी का गलत नीयत से दुपट्टा खींच दिया. उससे बदतमीजी की. इस पर छात्रा ने हो-हल्ला मचा दिया. वहां मौजूद दूसरे छात्रों ने उसे […]
पटना कॉलेज : छात्रों ने छेड़खानी करनेवाले को पीटा, फिर पुलिस को सौंपा
पटना : पटना कॉलेज में बुधवार को दिनदहाड़े इतिहास ऑनर्स पार्ट थ्री के छात्र आलम ने अपनी ही सहपाठी का गलत नीयत से दुपट्टा खींच दिया. उससे बदतमीजी की. इस पर छात्रा ने हो-हल्ला मचा दिया.
वहां मौजूद दूसरे छात्रों ने उसे पकड़ कर जबरदस्त धुनाई कर दी. धुनाई करने के बाद पटना कॉलेज टीओपी के हवाले कर दिया. छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. आलम मूल रूप से पूर्णिया का रहने वाला है और लालबाग में किराये का कमरा लेकर पटना कॉलेज में पढ़ाई करता था.
आलम ने अपनी ही सहपाठी छात्रा से क्लास के दौरान दोस्ती बढ़ायी और फिर मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद उसने प्यार भरे मैसेज भेजना शुरू कर दिया और फिर अश्लील मैसेज भेजने लगा. मंगलवार को भी उसने छात्रा के साथ छेड़खानी की तो सहपाठी समझ कर छात्रा ने इग्नोर कर दिया. इसके साथ ही वह घर तक भी पीछा करते हुए जाता था. लेकिन उसने बुधवार को उसने हद पार कर दी.
दोपहर 12 बजे दिन में ही छात्रा जैसे ही कॉलेज आयी तो वह पहले से ही इंतजार कर रहा था. इस दौरान उसने छात्रा का दुपट्टा पीछे से दिनदहाड़े खींच दिया. इस पर छात्रा ने हो-हल्ला मचाया. दूसरे छात्रों ने पिटाई कर दी. इसी बीच टीओपी इंचार्ज आर के यादव ने उसे गिरफ्तार कर लिया. परिजनों ने काफी पैरवी की, लेकिन छात्रा ने शिकायत वापस लेने से इन्कार कर दिया.
सायंस कॉलेज में भी छात्रा से छेड़-छाड़
पटना सायंस कॉलेज में बुधवार को बाहरी छात्रों ने तांडव मचाया. कॉलेज कैंपस से पीयू के गंगा हॉस्टल जा रही जूलॉजी पार्ट थर्ड की छात्रा से छेड़खानी करनी शुरू कर दी. छेड़खानी का विरोध करने पर तीन-चार की संख्या में मौजूद अज्ञात लोग छात्रा का कॉलर पकड़ कर घसीटना शुरू कर दिया और उससे बदसलूकी भी की. वहां पर एक प्रोफेसर के मौजूद गार्ड ने भी लड़की की कोई मदद नहीं की.
छात्राएं का विरोध जारी रहा और तब जो कर उसने अपने क्लास के लोगों को फोन कर बुलाया, लेकिन उससे पहले ही छेड़खानी करने वाले छात्र दिवार तड़प कर भाग गये. इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा के साथ काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने प्राचार्य ऑफिस को घेर लिया. इसके बाद आरोपित लड़कों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement