Advertisement
वसंतोत्सव-2018 : 10 रुपये में लें बॉलीवुड के पार्श्व गायकों, हास्य कलाकारों-कवि सम्मेलन का आनंद, चार फरवरी से होगा शुरू
पटना :गांधी मैदान में चार से 27 फरवरी तक वंसत मेला व वसंत उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के जाने-माने गायक और हास्य कवि उपस्थित रहेंगे. मौके पर छात्र-छात्राओं के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा. कुल 24 दिनों तक पटना में चलनेवाले कार्यक्रम में अलग-अलग दिनों में राष्ट्रीय […]
पटना :गांधी मैदान में चार से 27 फरवरी तक वंसत मेला व वसंत उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के जाने-माने गायक और हास्य कवि उपस्थित रहेंगे. मौके पर छात्र-छात्राओं के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा. कुल 24 दिनों तक पटना में चलनेवाले कार्यक्रम में अलग-अलग दिनों में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का कार्यक्रम शाम छह बजे के बाद होगा.
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि वसंतोत्सव-2018 की समाप्ति के कुछ ही दिनों बाद होली का त्योहार है, इसलिए कार्यक्रम में एक दिन 20 फरवरी को बृृजरास ग्रुप द्वारा होली पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन होगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि चार से 27 फरवरी के बीच आयोजित वसंत मेले में विभिन्न आयु वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, बच्चों के खेल-कूद का सामान, फन गेम्स, हैंडलूम, हैंडीक्रफ्ट, व्यावसायिक उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक सामान, लजीज व्यंजन वाले फूड स्टॉल और अन्य प्रकार के स्टॉल्स इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है.
वंसत मेला एवं वसंत उत्सव के अवसर पर दिन में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र- छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, गायन, क्वीज, नृत्य इत्यादि का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विजयी हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को पत्र भेजा जायेगा और सभी स्कूल से अाये छात्र मुफ्त में प्रतियोगिता में भाग ले पायेंगे. कार्यक्रम में अाम लोगों के लिए 10 रुपये का टिकट लगेगा.
सुरक्षा के होगा पूरा इंतजाम, पार्किंग का परिसर में रहेगा इंतजाम
गांधी मैदान में 24 दिनों तक चलने वाले वसंत मेला एवं वसंत उत्सव में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों एवं समारोह में आये लोग मेला व उत्सव का पूरा आनंद लें. इसके लिए पूरे कार्यक्रम स्थल की तीन स्तरों में बैरिकेडिंग की जायेगी. परिसर में सीसीटीवी कैमरों लगाया जायेगा और कैमरा से पूरी माॅनीटरिंग होगी. समारोह परिसर में पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. समारोह में आये लोगों के लिए फ्री व पैसा दोनों स्तर की पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी.
गांधी मैदान में वसंत उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की सूची
16 फरवरी : बॉलीवुड के मशहूर गायक अमित कुमार रहेंगे.
21 फरवरी : हास्य कवि सम्मेलन, अशोक चक्रधर, सुरेश अवस्थी, योगेन्द्र मौदगिल, गौरी मिश्रा होंगे शामिल.
22 फरवरी : बॉलीवुड गायिका कविता पौडवाल भजन संध्या कार्यक्रम का आगाज करेंगी.
23 फरवरी : हास्य कलाकार एहसान कुरैशी द्वारा कॉमेडी नाईट.
26 फरवरी : बॉलीवुड गायिका साधना सरगम बॉलीवुड संगीत कार्यक्रम में रहेंगी.
27 फरवरी : मशहूर बॉलीवुड गायिका उषा उथूप का कार्यक्रम रहेगा.
वसंत मेला में आयोजित कार्यक्रम
4 फरवरी : सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका अल्का याज्ञनिक का कार्यक्रम.
5 फरवरी : गायक विनोद राठौड़ रहेंगे.
7 फरवरी : हास्य कलाकार वीआईपी द्वारा कॉमेडी शो की प्रस्तुति.
13 फरवरी : मशहूर पंजाबी गायक लखबीर सिंह लक्खा.
15 फरवरी : बॉलीवुड गायिका तुलसी कुमार का कार्यक्रम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement